close

असम

असमगुवाहाटी

असम में भारत न्याय यात्रा को रोकने पर बबाल, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज, भ्रष्ट मुख्यमंत्री से डरते नहीं कहा राहुल ने

Rahul Gandhi Speech

गुवाहाटी / राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा असम में दाखिल हो चुकी है लेकिन यात्रा के सामने लगातार व्यविधान आ रहे है मंगलवार को यात्रा के रूट को लेकर हंगामा हो गया जब शहर के अंदर से यात्रा में शामिल लोग दाखिल होने लगे तो उन्हें बेरीगेटिंग लगाकर पुलिस ने रोका जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई जब नेरीगेटिंग हटाकर कार्यकर्ता आगे बड़े तो उनपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।बाद में राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्ता विश्वा सरमा और बीजेपी डरी हुई है और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर वह यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे है लेकिन हम डरने या रुकने वाले नही है हम इस भ्रष्ट सीएम को हराएंगे। उन्होंने कहा हमने अवरोधक तोड़े है लेकिन कानून को नही तोड़ेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई है जो नगालैंड होती हुई असम में दाखिल हो गई थी अरुणाचल प्रदेश मेघालय होती हुई यह यात्रा फिर असम में पहुंची लेकिन इस बीच यात्रा में कुछ न कुछ व्यवधान आते रहे पहले यात्रा के काफिले पर हमला हुआ बेनर पोस्टर फाड़े गए इसके बाद तथाकथित बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता हाथों में बैनर झंडे लेकिन यात्रा के करीब से नारेबाजी करते निकले तो राहुल गांधी उनके बीच कूद गए उनसे धक्का मुक्की की गई। 22 जनवरी को अनुमति मिलने के बाद राहुल गांधी जब गुवाहाटी में शंकरदेव मंदिर दर्शन करने निकले तो उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया।

लेकिन मंगलवार को जब उनकी यात्रा गोवहाटी से गुजर रही थी तो उसे बेरीगेट्स लगाकर आगे बड़ने से रोक दिया गया, जिससे टकराव की नोबत आ गई इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के कार्यकर्ता भी बैनर झंडे लेकर यात्रा के समर्थन में साथ चल रहे थे, इस बीच काफी गहना गहमी के साथ यात्रा में शामिल भीड़ और पुलिस के बीच झूमा झटकी होती देखी गई। और कार्यकर्ता बेरीगेटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए। इस दौरान राहुल गांधी को एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात और उनसे बातचीत का न्यौता आया था लेकिन बाद में उनका यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।

इस बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा सरमा का एक ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल लोग भीड़ वाले रास्ते से गुजरना चाहते है जहां अस्पताल भी है उन्हें रोका तो उन्होंने बेरीगेटस तोड़ दिए असम एक शांतिप्रिय राज्य है यहां यह नक्सल जैसी घटना बर्दाश्त नहीं की जायेंगी मैने डीजीपी को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए है क्योंकि उन्होंने कानून का उल्लघंन किया हैं।

एक अन्य इंटरव्यू में असम के मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस यात्रा का रूट जो दिया गया है यह यात्रा उसपर न जाते हुए जहां मिया लोग रहेगा वहां से गुजरना चाहते हैं यह न्याय यात्रा नही बल्कि मिया यात्रा हैं।

जबकि इस यात्रा में भरी भीड़ देखी जा रही है राहुल गांधी ने एक सभा में कहा कि यह नफरत फैलाते है और हमारा उद्देश्य मोहब्बत का बाजार लगाना है यह धर्म जाति भाषा के आधार पर एक दूसरे को लड़ाने है उन्होंने सीएम हेमंता विश्वा सरमा के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री कहते है कि दलित पिछड़े जनरल कास्ट की सेवा के लिए पैदा होते है यह इनकी मानसिकता है लेकिन आपको चुप नहीं रहना चाहिए जवाब देना चाहिए कि दलित आदिवासी ओबीसी और अल्पसंख्यक किसी से कम नहीं। कांग्रेस नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से कहा गया कि गुवाहाटी की एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स आपसे मिलना चाहते है आपकी बात सुनना चाहते है लेकिन अमित शाह का फोन मुख्यमंत्री के पास आया और उन्होंने यूनिवर्सिटी के संचालकों को धमकी दी यदि राहुल गांधी आते है तो तुम्हारी यूनिवर्सिटी का नुकसान होगा उन्होंने प्रोग्राम कैंसल कर दिया लेकिन जब मैं इधर से गुजरा तो यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े सैकड़ों छात्रों ने मुझे रोक लिया और मेरी उनसे बात हुई।

राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी से भी डरते नहीं है और आपको भी किसी से डरने की जरुरत नहीं है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की इस हरकत से हमारा फायदा ही होगा और आने वाले समय में असम में कांग्रेस का तूफान आने वाला है तब देखेंगे कोन केस लगाता है कोन मेसेज और ट्वीट करता हैं। राहुल ने कहा कि इनकी नफरत ने मणिपुर को जला डाला आप किसी को डरा सकते हो हम पर केस लगा सकते हो लेकिन हम डरने वाले नही लेकिन हमारी यात्रा से यह खुद डरे हुए है असम में सबसे अधिक बेरोजगारी है और यहां का मुख्यमंत्री सबसे अधिक भ्रष्ट है बेरोजगारी और महंगाई से लोग परेशान है आज असम की जनता इनके खिलाफ खड़ी हो रही है।

read more
गुवाहाटी

असम में भीषण बारिश से बाढ़ 26 जिले प्रभावित, होजाई और नोगांव जलमग्न, ट्रेन बही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

flood (1)

दिसपुर ( गुवाहाटी) – भारत का असम राज्य वर्षा और बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है नदिया उफान पर है कई पुल टूट कर बह गये है करीब 26 जिले बाढ़ से प्रभावित है लेकिन होजाई और नोगांव में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अपनी जान जोखिम में डाल कर रेस्क्यू में लगी हुई हैं जबकि वायु सेना भी लोगो की मदद और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने में लगी हुई हैं। वही रेल्वे ट्रेक टूटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और हाफलोग रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेक बहने से ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है।

असम में पिछले दिनों शुरू हुई भीषण बारिश और तेज हवाओं ने वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया राज्य के 26 जिलों के करीब 4 लाख से अधिक नागरिक इस वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए है साथ ही होजाई और नोगांव सहित कुछ जिलों में तो बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है ब्रह्मपुत्र और अन्य नदिया उफान पर हैं इस जल तांडव से अनेक पुल पुलिया सभी बाढ़ की चपेट में आने से टूट गये है जिससे सड़क आवागमन खत्म सा हो गया है।

इन जिलों के घर पानी में डूब गये है और सभी तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है एनडीआरएएफ और एसडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर चला रहा है और नाव के जरिये लोगो को सुरक्षित क्षेत्रो में ले जा रहा है जबकि वायु सेना भी इस मुहिम में साथ उतरी हुई है प्रभावित इलाकों दवाओं औऱ भोजन सामग्री भी भेजी जा रही हैं।

असम में आई बाढ़ से सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है करीब 40 रेल्वे ट्रेक टूट गये या कई जगह से हट गये है जिससे असम से लगे राज्यों में रेल यातायात रुक गया है जो 20 मई के बाद सुचारू होने की संभावना रेल्वे विभाग ने जताई है। लेकिन हाफलोग रेलवे स्टेशन और उसके आसपास बाढ़ के पानी ने ट्रेको को उड़ा दिया यहां एक रेल्वे ओवर ब्रिज की मिट्टी हटने से एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई और उसकी कई बोगिया गिर गई साथ ही पानी की तेज धार से रेलगाड़ी बहने की भी खबर हैं। बाद में रेल की सबारियो को रेस्क्यू कर बचाया गया।

इधर असम की बाढ़ ने त्रिपुरा सहित आसपास के राज्यो को भी प्रभावित किया हैं जिससे वहां की व्यवस्था भी खराब हो गई है त्रिपुरा में सबसे ज्यादा असर पेट्रोलियम पदार्थों पर देखा जा रहा है जिन पर राशनिंग जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है दो पहिया वाहन के लिये 200 ₹ तीन पहिया को 300₹ और चार पहिया वाहन चालक को केवल 1 हजार ₹ का ही डीजल पेट्रोल दिया जा रहा है इसके लिये लंबी लंबी लाइने लगी है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं।

read more
असमदेश

असम की ब्रम्हपुत्र नदी में दो नावें टकराई, करीब 70 लोग लापता रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Boats collide in brahmputra river

जोरहाट – असम राज्य के जोरहाट स्थित ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों के आपस में टकराने से नाव में सबार 100 से अधिक लोग नदी में गिर गये जिसमे से 60 से 70 लोग लापता है एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं।

ब्रह्मपुत्र नदी के मांजुली घाट से करीब 100 मीटर दूर यह हादसा हुआ बताया जाता है एक नाव निमसी घाट से मांजुली घाट की और आ रही थी लेकिन वह पानी में कुछ दूर ही पहुंची थी कि विपरीत तरफ मांजुली घाट से जोरहाट की ओर जा रही दूसरी नाव एक दूसरे से जा भिड़ी टक्कर काफी तेज थी प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दोनों नावों में सबार 100 से अधिक लोग पानी मे गिर गये जिसमें बच्चें और महिलाएं भी शामिल है संभावना व्यक्त की जा रही है नावों में 120 से 140 लोग हो सकते हैं इसके अलावा नावों पर 30 बाइके भी रखी थी वह भी पानी में डूब गई ।

जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तुरंत मौके पर जा पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया बताया जाता है फिलहाल 60 से 70 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई हैं।

इधर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है साथ ही सीएम ने प्रदेश के मंत्री विमल बोहरा को घटना स्थल रवाना किया साथ ही कल सीएम भी निमसी घाट जा सकते हैं।

read more
असमगुवाहाटी

भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप के झटके, असम का सोनितपुर रहा भूकंप का केंद्र बिंदु, 6.4 रही तीव्रता

Earthquake

गुवाहाटी – भारत के पूर्वोत्तर इलाके सहित असम में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 की रही जबकि भूकंप का केंद्र बिंदु असम राज्य का सोनितपुर रहा ।

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम और पश्चिम बंगाल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए असम का सोनितपुर इस भूकंप का केंद्र रहा जबकि राज्य के गुवाहाटी और उसके आसपास दो बार यह झटके लोगों ने महसूस किये पहला झटका सुबह 7.51 मिनट और उसके तुरंत बाद दूसरा झटका 8.03 बजे आया ।

भूकंप आने के साथ ही अफरा तफरी फैल गई लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर आ गये कुछ मकानों में भूकंप से दरारें भी आ गई हैं फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नही आई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी मिलने पर असम के मुख्यमंत्री सदानंद सोनोवाल से फोन पर बातचीत की और जानकारी लेने के साथ उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया हैं।

read more
असमकोलकातादेशपश्चिम बंगाल

प. बंगाल, असम सहित 5 राज्यों में आज वोटिंग, प. बंगाल में एक बूथ पर 90 की जगह 181 वोट पड़े, टीएमसी नेता के घर मिली ईवीएम, मचा बबाल

voting

कोलकाता/ गुवाहाटी – पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का औऱ असम में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ सुबह 7 बजे से शुरू यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी जहां तक मत प्रतिशत का सबाल है दोपहर एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 53.89 फीसदी और असम में दोपहर एक बजे तक 53.23 फीसदी मतदान हो चुका था। वही केरल में दोपहर एक बजे तक 47.28 फीसदी तामिलनाडु में 40.94 फीसदी और पंडुचेरी में 53.76 फीसदी मतदान हो चुका हैं।

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें तीन जिलों दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 16 सीटें हावड़ा की 7 विधानसभा सीटें शामिल है और इन 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार मैदान में हैं खास बात है इन 31 सीटों में से 29 सीटें पर पिछले चुनाव में टीएमसी के खाते में आई थी। पश्चिम बंगाल में वोटिंग के जो रूझान सामने आये है उसके मुताबिक दोपहर एक बजे तक 53.89 फीसदी मतदान हो चुका था।

पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे मतदान के दौरान कुछ विधानसभाओं में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है एक बूथ पर केवल 90 वोटर थे लेकिन उसपर 181 वोट गिरने का अजब गजब मामला देखा गया चुनाव आयोग ने शिकायत मिलने पर पीठासीन अधिकारी सहित 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया साथ ही उस पोलिंग बूथ पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिये हैं। जबकि उलूबेड़िया में एक टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम मशीन मिलने से हड़कंप मच गया चुनाव आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है साथ ही सफाई भी दी यह ईवीएम मतदान में उपयोग के लिये नही थी।

जबकि आसाम अंतिम चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही हैं जिसमें 337 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें 25 महिला उम्मीदवार भी शामिल है असम में जहां तक मतदान प्रतिशत का सबाल है असम में एक बजे तक 53.23 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी ।

केरल, तामिलनाडु और पंडुचेरी में एक चरण में चुनाव आज –

इसी तरह देश के तीन प्रांतों केरल तामिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पंडुचेरी में भी आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमें पंडुचेरी में 30 सीटों पर केरल की 140 सीटों और तामिलनाडु में 234 सीटों पर मतदान हो रहा है अभी तक मतदान के जो रूझान मिले है उसके मुताबिक दोपहर एक बजे तक केरल में 47.28 फीसदी, तामिलनाडु में 40.94 फीसदी औए पंडुचेरी में 53.76 फीसदी और मतदान हो चुका था।

दोपहर 3.20 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े-

  • पश्चिम बंगाल – 66.52 फीसदी
  • असम – 67.34 फीसदी
  • केरल – 56.41 फीसदी
  • तामिलनाडु – 50.17 फीसदी
  • पांडुचेरी। – 63.49 फीसदी
read more
असम

बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिलने से सियासी बबाल, आयोग ने दुबारा चुनाव की घोषणा के साथ पीठासीन अधिकारी सहित 4 को किया सस्पेंड

Election Commission

गुवाहाटी – असम विधानसभा चुनाव के बीच एक बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मशीन पाई जाने के बाद अफरा तफरी का आलम पैदा हो गया है जबकि चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां की यह ईवीएम थी उस बूथ पर पुनः मतदान की घोषणा की है साथ ही वहां के पीठासीन अधिकारी सहित चार अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए पीठासीन अधिकारी को नोटिस देकर जबाब मांगा हैं। साथ ही डीएम से भी जबाब तलब किया है लेकिन बीजेपी केडीडेट की गाड़ी में ईवीएम मिलने पर बीजेपी बुरी तरह घिर गई हैं।

असम राज्य की पत्थरबाड़ी विधामसभा की बूथ क्रमांक 149 की ईवीएम मशीनें चुनाव के निर्धारित वाहन की बजाय एक अन्य गैर आधिकारिक वाहन में रात 10 बजे करीमगंज में पकड़ी जाती है बाद में मालूम पड़ता है यह बोलेरो वाहन क्रमांक AS IOB 0022 बीजेपी के प्रत्याशी कृष्णेन्दु पाल का हैं इसकी चुनाव आयोग ने भी पुष्टि की। और कहा कि वाहन खराब होने पर लिफ्ट ली गई थी लेकिन बीजेपी प्रत्याशी का वाहन लेने से सबाल उठना लाजिमी हैं । साथ ही वाहन में कोई सुरक्षा कर्मी या चुनाव कराने वाला कोई कर्मचारी नही पाया जाता।

इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा आसाम में अपनी हार से बीजेपी बौखला गई हैं और जब जब वह हारती है तो ईवीएम की शरण मे जाती हैं उंन्होने चुनाव आयोग से कैंडीडेट कृष्णेदु पाल के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की हैं

जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाये है …

इधर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर भी चुनाव आयोग पहुंचे और उंन्होने पार्टी की तरफ से आयोग को शिकायत दर्ज कराई उंन्होने कहा पश्चिम बंगाल में टीएमसी चुनावी हिंसा करा रही है औऱ ममता बनर्जी के एक पोलिंग बूथ पर बैठकर धरना देती यह चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है उंन्होने आयोग से टीएमसी पर कार्यवाही की मांग की हैं।

जबकि बीजेपी नेता मुख्तार अहमद नकवी ने कहा कि यह कांग्रेस की ट्रिक है जब हारते है तो ईवीएम याद आने लगती है जबकि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार देखकर कुछ भी कर सकती हैं आसाम में हमारी पार्टी की जीत से वह ईवीएम को मुद्दा बना रही हैं। जबकि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है उंसने कार्यवाही भी की हैं।

read more
असमबंगाल

प. बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर डेढ़ बजे तक प बंगाल में 54.90 और असम में 48 फीसदी मतदान

Assam And West Bengal Voting

कोलकाता/ गुवाहाटी- देश के दो राज्यों पश्चिम बंगाल और आसाम में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है पश्चिम बंगाल में 30 और आसाम में 47 सीटों पर आज मतदान हो रहा है सुबह तेज एवं दोपहर में मध्यम गति से मतदान हुआ खासकर महिलाओं औऱ युवाओं में मतदान के प्रति खास उत्साह देखा गया दोपहर डेढ़ बजे तक पश्चिम बंगाल में 54.90 और आसाम में करीब 48 फीसदी मतदान हो चुका था।

पश्चिम बंगाल में जिन तीस सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें पूर्वी मेदनीपुर की 7 सीटें पश्चिमी मेदनीपुर की 6 सीटें झारग्राम की 4 सीटें पुरेलिया की 9 सीटें और बाकुरा की 4 सीटें शामिल है दोपहर 1.30 बजे तक मिले रुझानों के मुताबिक सबसे अधिक 59.23 फीसदी मतदान झारग्राम की सीटों पर हुआ है जबकि पूर्वी मेदनीपुर में 57.75 फीसदी पश्चिम मेदनीपुर में 52.60 फीसदी पुरेलिया में 53.30 फीसदी और बाकुरा में 57.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी इससे अनुमान है कि यहां शाम 6 बजे तक होंने वाला मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।

जबकि असम में दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 48 फीसदी मतदान हो चुका था यहां की चराईदेव विधानसभा सीट पर डेढ़ बजे तक सबसे अधिक 51.92 फीसदी मतदान हो चुका था जबकि सबसे कम मत प्रतिशत 32.17 डिब्रूगढ़ में रहा इसके अलावा विश्वनाथ विधानसभा सीट पर 48.05 फीसदी, बोकाखाट में 48.30 फीसदी, धाकुआ खान में 45.70 फीसदी गोहपुर में 45.33 फीसदी गोलाघाट में 45.97 फीसदी जोनई में 42.70 लखमीपुर 42.88 फीसदी माजुली 51.70 फीसदी मारघरेटा 42.39 फीसदी नौगांव में 48.63 फीसदी सोनातपुर में 51.35 फीसदी टिनसुनिया में 41.32 फीसदी और तितावोट विधानसभा में दोपहर डेढ़ बजे तक 46.21 फीसदी मतदान हो चुका था।

Image source: Twitter
read more
असमबंगाल

प. बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, प्रचार पर लगी रोक

Election On

कोलकाता/गुवाहाटी- पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा के लिये 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना हैं आज शाम 5 बजे से उन सभी विधानसभाओं में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई हैं।

जैसा कि पश्चिम बंगाल में 8 और असम में 3 चरणों मे मतदान होना हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा कोरोना की बजह से मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया हैं और उसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटिंग सीसीटीवी की निगरानी में होगी और 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता पोस्टल वेलेड से भी अपना वोट डाल सकते हैं। साथ ही मतदान केंद्र पर कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन कराया जायेगा।

पश्चिम बंगाल की 30 सीटों और असम की 47 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिये 27 मार्च को मतदान होना हैं आज 48 घंटे पहले शाम 5 बजे से इन विधानसभाओं में चुनाव के प्रचार पर रोक होगी।

read more
असमदिल्लीबिहार

असम बिहार में मूसलाधार बारिश से हाहाकार असम में ब्रह्मपुत्र बिहार में बागमती नदी ने लिया रौद्र रूप

असम बिहार में मूसलाधार बारिश से हाहाकार असम में ब्रह्मपुत्र बिहार में बागमती नदी ने लिया रौद्र रूप

बाढ़ से 37 जिले प्रभावित 77 की मौत

2 घंटे की बारिश दिल्ली जलमग्न

गुवाहाटी,पटना दिल्ली– देश के कई राज्य इन दिनों मूसलाधार बारिश होने के साथ नदियों के रौद्र रूप लेने से बाढ़ की चपेट में आ गये है जिसमें असम बिहार और नई दिल्ली कुछ ज्यादा ही प्रभावित है इन प्रांतों में अनेक नदियां उफान पर है जबकि बिहार में नेपाल से छोड़ा गया पानी यहां संकट पैदा कर रहा है। इधर उत्तर भारत मे भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर औरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।

देश का असम राज्य इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप झेल रहा है यहां की ब्रह्मपुत्र के रौद्र रूप लेने की बजह से प्रांत के 33 में से 25 जिले बाढ़ की बजह से जलमग्न हो गये है जिसके 2763 गांव पानी से डूबकर टापू बन गये है असम में 75 से ज्यादा लोगों की मौत इस बाढ़ और बारिश से हो गई है|

धुवड़ी बगाई कामरूप गोलाघाट एरिये की स्थिति भीषण है साथ ही असम के कांजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भरने से जंगली जानवरों की शामत आ गई है और टाइगर और गैंडे जंगल से बाहर आकर सुरक्षित इलाके की तलाश करते देखे जा रहे है ।

बताया जाता है अभी तक करीब 80 हजार लोग जलमग्न इलाकों से विस्थापित हो गये है जबकि 60 हजार प्रभावित राहत शिविरों में रह रहे हैं।इस मूसलसधार बारिश की बजह से करीब 2 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद हो गई हैं। और सैकड़ो गांव का निकास पानी से बंद हो गया है और लोग अपने बचाव और आने जाने के लिये नाव का सहारा ले रहे हैं|

जबकि एनडीआरएफ़ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है और उसकी टीमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों से फंसे हुए लोगों को बाहर लाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।

जबकि बिहार इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है एक यहां लगातार भीषण बारिश आफत बनी हुई है उसपर नेपाल से छोड़ा लाखों क्यूसेक पानी ने यहां की बागमती और उसकी सहायक नदियों में कोहराम मचा दिया साथ ही कोसी गंडक जमुनी और कमला नदी में भी उफान पर हैं बागमती सहित अन्य कुछ नदियां खतरे के निशान से ऊपर या आसपास बह रही हैं|

भागलपुर की नदी में कटाव आने से उससे लगी कई इमारतें धराशाई हो गई ।बारिश और बाढ़ की बजह से शहरों और गावों का संबंध खत्म हो गया है लोग बचाव के लिये रेल की पटरियों पर भी उतर आये,उत्तर बिहार के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मुजफ्फरपुर भागलपुर मोतिहारी पश्चिमी चंपारण रकसोल सीतामढ़ी लखनदेवी पूर्णिया दरभंगा ओटाई बबनागवां मधुबनी शामिल है|

यहां के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है गोपालगंज की गंडक नदी में बाढ़ आने से यहां दो लोगों की मौत की खबर है खास बात है बिहार के औराई के पास नेपाल से बागमती नदी में छोड़े गये पानी ने यहां कहर बरपा दिया इसके कारण कई नदिया उफान के साथ आसपास तांडव मचाने लगी।

इधर दिल्ली एनसीआर में हुई दो घंटे की बारिश ने पूरी दिल्ली को जलमग्न कर दिया खासकर मिंटो रोड जंतर मंतर प्रह्लाद नगर और मोतीनगर में तो हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था आईटीओ में ब्रिज के नीचे भरे पानी ने सड़क मार्ग ही अविरुद्ध कर दिया जबकि मिंटो ब्रिज के नीचे भरे पानी मे एक शख्श की डूबने से मौत की खबर हैं।

read more
असमउड़ीसादेशपश्चिम बंगाल

देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • 14 जिले ज्यादा प्रभावित होने की संभावना

  • अलर्ट जारी प्रभावित तटीय इलाके हुए खाली

  • बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात 

पांडुचेरी- मणिपुर- दीघा। देश में समुद्र से जुड़े राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान ने दस्तक दे दी हैं तीन राज्य उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल इस तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।

तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ समुद्री लहरों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया हैं जिससे इस अम्फान तूफान की भयावयता को समझा जा सकता हैं और आज दोपहर बाद यह अम्फान तूफान सुंदरवन के समुद्री तटों से टकराने के साथ तबाही मचा सकता हैं यही बजह है समुद्री तटीय इलाकों से पलायन शुरू हो चुका है।

जैसा के इस इम्फान तूफान को नया नाम सुपर वायको दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकारों ने संबंधित संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया हैं और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिये जहाज नावे कोस्टगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

सुंदरवन के तट से शुरू होगा अम्फान तूफान, अलर्ट जारी

जैसा के तीन दिन पहले मौसम विभाग ने देश में चक्रवाती अम्फान तूफान के आने की संभावना जताई थी और आज पश्चिम बंगाल तामिलनाडु असम और उड़ीसा के समुद्री इलाकों में इस तूफान ने शुरुआती आमद दर्ज करा दी है।

इन राज्यों के पांडुचेरी त्रिपुरा मणिपुर तामिलनाडु पश्चिम बंगाल का दीघा और आंध्र का पूर्वी गोदावरी जम्मू काश्मीर के 14 जिले कुछ क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो सकते है जबकि इस तूफान का असर बांग्ला देश पर भी पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इन सभी 14 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

180 केएम तक हो सकता है तूफानी हवाओ का वेग

जैसा कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बालेश्वर केंद्रपड़ा सुंदरवन उत्तर परगना बालासौर भद्रक पारादीप कुछ ऐसे इलाके है जो इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है।

यहां तूफान और हवा का वेग 120 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से रहने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई हैं।

तटीय क्षेत्र वीरान, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य सरकारें इस अम्फान तूफान को लेकर सतर्क हों गई हैं और समुद्र ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है तेज लहरें उठना शुरू हो गई जो 10 से 15 मीटर तक ऊची जा सकती है।

तेज हवाओ के साथ आंधी और कई इलाकों में बारिश शुरू हो ग़ई हैं आसपास प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित इलाकों में जाने लगे है बस्तियां वीरान होने लगी हैं स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से एनाउंस करके प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करने की कवायद शुरू कर दी हैं।

पश्चिम बंगाल में समुद्री क्षेत्र में कोस्ट गार्ड और 41 एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं साथ ही 7 टीमें रिजर्व रखी गई हैसाथ ही जहाज और नावों का इंतजाम भी किया गया हैं। इस तूफान को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाये गये है। जबकि इस सुपर सायक्लोन से बिजली पानी की समस्या भी उत्पन्न होना तय हैं।

read more
error: Content is protected !!