close
उत्तर प्रदेशकानपुर

यूपी में मां बेटी के जलने का मामला, कार्यवाही का आश्वासन हुआ अंतिम संस्कार, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल सीबीआई से जांच की मांग, योगी के बुलडोजर पर उठे सबाल

Kanpur Dehat Hadsa
Kanpur Dehat Hadsa

कानपुर / यूपी के कानपुर देहात के मड़ोली गांव में मां बेटी के जिंदा जलाने की घटना से देश सन्न रह गया है अहम बात है इस घटना के दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसर भी वहां मोजूद थे इस दर्दनाक घटना को लेकर अब हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर इस प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो इसको लेकर सीबीआई से जांच की मांग की गई हैं। जबकि डिप्टी सीएम के कड़ी कार्यवाही के आश्वासन के बाद भारी सुरक्षा के बीच मृत महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन किया तो बीएसपी प्रमुख मायावती ने योगी के बुल्डोजर को खूनी बताया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में आता है मड़ोली गांव, मंगलवार की सुबह इस गांव में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस का अमला पहुंचा था बताया जाता है इनके साथ कुछ दबंग भी साथ थे,टीम ने आते ही गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित का बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया इस दौरान झोपड़ी में मोजूद परिवार के मुखिया की पत्नी प्रमिला दीक्षित (उम्र 45 साल) और उनकी बेटी स्नेहा (उम्र 21 साल) के बाहर नही आने के बाद एकाएक टीम में मोजूद एक व्यक्ति ने झोपड़ी में आग लगा दी जबकि बेटे शिवम दीक्षित का कहना है आग लगाने के बाद जेसीबी से जलती झोपड़ी को दबा दिया गया जिससे दोनों बाहर नही निकल पाई और झोपड़ी में जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया।

इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बेटे शिवम दीक्षित के साथ वीडियो कॉल पर समझाइश और बातचीत में न्याय का भरोसा दिलाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ आज भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद दोनों महिलाओं के शवों का बिठूर घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान आईजी प्रशांत कुमार और एसपी सहित सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

इस घटना को लेकर प्रशासन ने कार्यवाही भी की है जेसीबी चालक दीपक और लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया तो एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और थाना प्रभारी रूरा दिनेश गौतम को हिरासत में ले लिया है इसके अलावा सरकार ने परिवार को सुरक्षा के साथ घायल बेटों को इलाज के लिए राशि मुहैया कराने के साथ 10 लाख की आर्थिक मदद दी है लेकिन इस घटना को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें इस घटना की सीबीआई से जांच की मांग के साथ दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई हैं।

इधर बुद्धवार को कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में लखनऊ में राजभवन तक प्रदर्शन मार्च निकालने का ऐलान किया था आज जब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में अपने कार्यालय से प्रदर्शन करते निकले तो पहले से मोजूद पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बड़ने दिया और बेरीगेट लगाकर रोक दिया जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नोबत आ गई उनकी पुलिस के साथ काफी नोकाझोक भी हुई बाद में कांग्रेस कार्यकर्ता वही धरने पर बैठ गए।

इधर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि आज जहां देश और खासकर उत्तर प्रदेश में लोग गरीबी महंगाई बेरोजगारी पिछड़ेपन से त्रस्त है अब उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में भाजपा सरकार की बुलडोजर राजनीति निर्दोष और गरीब लोगों की जान भी लेने लगी हैं।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देहात कानपुर के मड़ोली गांव में एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मोजूदगी में एक मां और उसकी बेटी की जलकर हुई दर्दनाक मौत से पूरा देश प्रदेश थर्रा गया हैं तो यूपी में एक गरीब का अतिक्रमण हटाने के दौरान इतनी बड़ी दुर्घटना घटने से बुल्डोजर पर सबालिया निशान लग गया हैं तो योगी सरकार बैकफुट पर आ गई हैं।

Tags : HighCourt

Leave a Response

error: Content is protected !!