-
पार्षद ताहिर पर अंकित की हत्या और दंगा भड़काने का केस दर्ज
-
पिता ने गिरफ्तारी की मांग की
-
आप ने पार्टी से निकाला ताहिर को
-
हिंसा फैलाने वाले सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो कहा केजरीवाल ने
नई दिल्ली -दिल्ली के चाँदबाग इलाके में दंगा भड़काने और आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पुलिस ने हत्या और दंगा भड़काने के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई है।
इंटेलीजेंस ब्यूरो का कर्मचारी अंकित शर्मा 25 फरवरी को घर से निकला था फिर बापस नही आया बताया जाता है वह चांद बाग इलाके में हिंसा के दौरान लोगों को पथराव और आगजनी करने से रोकने निकला था उसे कुछ लोग जबरन ले गये थे ऐसा उसकी माताजी का कहना है।
इसके बाद वह घर बापस नही आया गायब हो गया उंसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन दूसरे दिन 26 फरवरी को अंकित का शव इसी क्षेत्र के एक नाले में मिला जो अर्धनग्न था और उसके शरीर पर चाकुओं के अनगिनत घाव थे। साफ था उसकी हत्या करके हत्यारों ने उसकी लाश नाले में फेक दी।
चाँदपुर में दंगे के दौरान यहां के पार्षद ताहिर हुसैन का संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ में लाठी लिये एक वीडियो वायरल होता है साथ ही हिंसा के दौरान उनके घर की छत पर भारी तादाद में लोग देखे जाते है।
उंसके बाद पुलिस सक्रिय होती है जब पुलिस पार्षद के घर की तलाशी लेती है तो छत पर भारी तादाद में पत्थर पेट्रोल बम,खाली बोतलें और गुलेल मिलती है।जिससे सबकुछ साफ हो जाता है। उंसके बाद पुलिस ने पार्षद के घर को सील कर दिया था।
पुलिस ने अंकित के पिता की रिपोर्ट पर पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या और दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया है अंकित के भाई अंकुर शर्मा का कहना है कि अंकित की चाकुओं से गोंदकर निर्मम हत्या की गई है और मारने के बाद 8 लोगों ने उसके शव को नाले में फैंका ऐसी उन्हें जानकारी मिली है। जबकि पिता ने इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की है।
जबकि आज क्राइम ब्रांच के डीसीपी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने ताहिर हुसैन के घर की जांच की टीम में 20 -25 लोग शामिल थे इस दौरान टीम ने बारीकी से घर की तहकीकात करते हुए गहन तलाशी भी ली और कुछ संदिग्ध चीज़ों को जब्त भी किया है।
इधर आज आम आदमी पार्टी ने आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता समाप्त कर पार्टी से निकालने की घोषणा की है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हैंकि जिन जिन ने दिल्ली में दंगा करवाया या हिंसा भड़काने की कोशिश की या शामिल है।
वह किसी भी पार्टी के हो उन्हें जल्द कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाये उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा है इसमें किसी से पूछने की जरूरत नही है केजरीवाल ने यह भी कहा आरोप प्रत्यारोप कीं बजाय आज कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।