close
Uncategorized

कार सवारों ने प्याज-लहसुन से भरा ट्रक लूटा, तीन गिरफ्तार

ग्वालियर- इन्दौर से लहसुन-प्याज भर कर उत्तरप्रदेश जा रहे ट्रक चालक की कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोका और मारपीट कर उससे दो बोरी लहसुन, दो बोरी प्याज सहित 6800 रुपए दो मोबाइल लूट ले गये। वारदात का शिकार हुए चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कराई और तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश कारलेकर भाग निकला।

पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। वारदात बीती रात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के धर्मवीर पेट्रोलपंप के पास रात करीब 12 बजे की है।  गोला का मंदिर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि टकैया करैल यूपी निवासी अवधेश बाथम पुत्र विजय पेशे से ट्रक चालक है और बीते रोज  वह इंदौर से लहसुन और प्याज लेकर निकला था।

L1

रात करीब पौने बारह बजे के करीब जब वह गोला का मंदिर चैराहे पर पहुंचा तो उसकी गाडी के पीछे एक एक्सयूवी कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 5765 और ऑल्टो कार क्रमांक एमपी 07 सीए 9793 उसके पीछे लग गई और डॉ धर्मवीर पेट्रोलपंप के पास उसे ओवर टेक कर रोक लिया।

कार सवारों ने उसे ट्रक से खीच कर बाहर निकाला और उसकी मारपीट कर ट्रक से दो बोरी लहसुन, दो बोरी प्याज, जेब में रखे दो मोबाइल ओर 6800 रुपए छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। तुरंत ही उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते हीरात्रि गश्त में तैनात एसआई गजेन्द्र पचैरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कारों के नंबर के आधार पर सर्चिग कराइ्र तो ऑल्टो कार और उसमें सवार तीन बदमाश को दबोच लिया। जबकि चैथा आरेापी एक्सयूवी कार को भगा ले गया। पुलिस पकड़ में आए बदमाशों ने अपने नाम जितेन्द्र गुर्जर, मनोज दीक्षित और शैलेन्द्र बघेल बताए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!