close
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में कार गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कोकिलादेवी दर्शन को जा रहे थे

Accident
Accident

पिथौरागढ़ / उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक एसयूवी कार 600 फुट गहरी खाई में गिर गई इस हादसे में ड्राइवर सहित सभी 10 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है यह लोग कोकिला देवी के दर्शन के लिए होकरा गांव जा रहे थे।

यह हादसा पिथोरागढ़ जिले के अंतर्गत मुसियारी ब्लॉक के होकरा गांव के पास गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे हुआ, जब अनियंत्रित होकर यह वहां अचानक 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा, गहरी खाई होने से किसी की भी जान नही बच सकी सभी की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कार को खाई में गिरते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। होकरा गांव के सुंदर सिंह ने बताया कि बुद्धवार की रात इस इलाके में भारी बारिश हुई थी और होकरा आने वाले मार्ग पर मलबा फैला हुआ था जिससे सड़क काफी सकरी और छोटी हो गई थी अनुमान है कि गाड़ी निकलते वक्त झुक गई और फिसलकर खाई में समा गई संभावना है जिससे यह दुर्घटना घटी।

आईजी नीलेश आनंद ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हुआ और पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गहरी खाई से सभी मृतकों के शव निकाल लिए है और उन्हें पीएम के लिए भेज दिया हैं। बताया जाता है कार में सबार 7 लोग बागेश्वर जिले के शामा गांव के और 3 लोग भानर गांव के रहने वाले हैं।

Tags : Accident
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!