close
ग्वालियर

ग्वालियर के बेलगड़ा में कार हरषी नहर में गिरी, एक की मौत्, 5 लोगों को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने सकुशल निकाला

ग्वालियर के बेलगड़ा में कार हरषी नहर में गिरी, एक की मौत्, 5 लोगों को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने सकुशल निकाला

ग्वालियर–  ग्वालियर के बेलगड़ा गांव से होकर जा रही हरषी नहर में तेज गति से नरवर की ओर जा रही एक कार गिर गई, जिसमें नहर के पानी में डूबकर एक 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गई ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार में सबार 5 लोगों को किसी तरह नहर में से सकुशल निकाल लिया ।बताया जाता हैं यह परिवार नरवर की लोहड़ी माता के दर्शन के लिये जा रहा था ।

ग्वालियर के बदनापुरा में रहने वाले लाल सिंह परिवार के साथ नरवर की लोहड़ी माता के दर्शन के लिये स्विफ़्ट कार से जा रहे थे तेज गति से जा रही कार जब बेलगड़ा पुलिस थाने से करीब 150 मीटर आगे थी तभी मोड़ पर ड्राइवर कार पर संतुलन नही रख सका और कार सीधी पूरी भरकर चल रही हरषी नहर में जा गिरी जिससे हड़कंप मच गया आसपास के ग्रामीणो ने देखा और पुलिस को खबर कर खुद नहर में कूदकर कार का काँच तोड़कर बचाने की कोशिश करने लगे इस बीच निखिल किसी तरह छूट गया और बह गया इस दौरान पुलिस भी मौके पर आ गई बाद में ग्रामीणों की मदद से अन्य 5 लोगों लाल सिंह उसकी पत्नि सुमित्रा ,सचिन, 7 साल की चाहत और ड्राइवर फ़हीम खाँ को पुलिस ने सकुशल नहर से निकाल लिया वही इससे पहले थाना प्रभारी हरीश त्रिपाठी ने सक्रियता दिखाते हुए हरषी नहर में डेम से छोड़ा जा रहा पानी रुकवा दिया जिससे कार में सबार लोगों को निकाला जा सका और पानी में बह गये निखिल की खोजबीन की गई लेकिन उसका शव पुलिस को करीब 100 मीटर दूर नहर में मिला।

इस घटना में कार ड्राइवर की बड़ी लापरवाही रही जो तेज गति से कार चला रहा था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया ।पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और म्रत निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!