close
दिल्लीदेशभोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी में शामिल हो सकते है कमलनाथ? दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, नकुलनाथ भी साथ, सज्जन सिंह बोले जाना तय

Kamalnath
Kamalnath

भोपाल, नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव से पहले क्या कमलनाथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते है आज इन अटकलो का बाजार गर्म है लेकिन इस बीच कमलनाथ आज एकाएक नकुलनाथ के साथ चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंच गए है। इधर उनके खासमखास पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ का बीजेपी में जाना तय है।

इधर दिल्ली पहुंचने पर मीडिया ने जब उनसे बीजेपी में जाने पर सबाल किया तो उन्होंने उससे इंकार भी नही किया बल्कि यह जरूर पूछा कि आप लोग ज्यादा उत्साहित क्यों हो रहे हैं? मैं तो उत्साहित नहीं हूं ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था उसके बाद से ही उनकी कांग्रेस हाईकमान से नाराजी की खबरें आ रही थी लेकिन हाल के दिनों में एकाएक उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की अटकलें एकाएक तेज होने लगी इसको बल तब मिला जब बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने उन्हें बीजेपी में आने का न्यौता दिया था तब खुद कमलनाथ ने मिडिया से उल्टा सबाल किया था कि आप क्या सोचते है।

इधर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से जब प्रेस ने इस बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हुए है यदि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते है बीजेपी में उनका स्वागत है और उनका यह फैसला राष्ट्रहित में होगा। इस बयान के बाद राजनीति और गरमा गई।

लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में कहा कि जो डर रहे है बिक रहे है वे ही बीजेपी में जा रहे है उन्होंने बड़े विश्वास से कहा कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने की कतई कोई उम्मीद नहीं है।

लेकिन शनिवार को खबर आई कि उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर से कांग्रेस का लोबो हटा दिया। लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं हुआ कि उनके X हेंडिल पर कांग्रेस चिन्ह पहले था या नहीं। जबकि कमलनाथ एकाएक छिंदवाड़ा का दौरा बीच में छोड़कर आज शनिवार को भोपाल आए और चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए। उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ भी उनके साथ दिल्ली गए हैं।

इस बीच जब मीडिया ने कमलनाथ के नजदीकी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने चोकाने वाला बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय है। खास बात है सज्जन सिंह वर्मा ने अपने सोशल मीडिया साइट से कांग्रेस का हाथ का चिन्ह हटा लिया है और उस जगह अब जन गण मन लिखा हुआ है। इस सियासी घटना क्रम से साफ होता है अंदर खाने काफी कुछ चल रहा है और कमलनाथ हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं?

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया है आज साढ़े चार बजे प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि संजय गांधी और कमलनाथ की केमिस्ट्री सभी ने देखी है कमलनाथ जब पहला चुनाव लड़े थे तो श्रीमती इन्दिरा गांधी ने उन्हें अपने तीसरे बेटे के रूप में मिलाया था। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे याद है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कमलनाथ जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था। उन्होंने कहा कि कोई सपने में भी नही हो सकता कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लडा गया कोई भी नही सोच सकता कि वह कांग्रेस छोड़ सकते है कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को कोरी अफवाह बताया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!