नई दिल्ली/ केबिनेट की बैठक में आज सर्वसम्मति से “एक देश एक चुनाव” (“वन नेशन वन इलेक्शन”) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश किया जायेगा और सदन में पास होने के बाद अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ किए जाने का रास्ता खुल जायेगा।
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने “वन नेशन वन इलेक्शन” के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता में एक हाईलेबल कमेटी का गठन किया था यह प्रस्ताव तैयार होने के बाद श्री कोविंद ने मार्च 2024 में उसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौप दी थी इस प्रस्ताव को आज केंद्रीय मोदी सरकार की केबिनेट ने सर्व सम्मति से पास कर दिया। अब संसद के अगले शीतकालीन सत्र में इस बिल को सदन में पेश किया जा सकता है ।
लेकिन अभी “एक देश एक चुनाव” में कई रुकावटें है क्योंकि कुल 62 राजनेतिक दलों में से 57 पार्टियों ने इस मामले में अपने जबाव पेश किए है जिसमें से 32 राजनेतिक पार्टियां इसके समर्थन में है जबकि कांग्रेस सपा टीएमसी सहित 15 दल इसके विरोध में है। अब देखना होगा मोदी सरकार इस परीक्षा में कैसे पास होती है।