-
कोटा से मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को लाने बस रवाना होना शुरू
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के छात्र छात्राओं को राजस्थान के कोटा से लाने के लिये ग्वालियर से बसें कोटा के लिये रवाना होना शुरू हो गई हैं लेकिन इन बसों को यहां से रवाना करने से पहले अच्छी तरह से नियमानुसार सेनेटराइज किया गया है। जैसा कि करीब 4 हजार छात्र छात्राओं को लाने के लिये 150 बस ग्वालियर से कोटा जायेंगी।
राजस्थान के कोटा में ग्वालियर चम्बल संभाग सहित मध्यप्रदेश के अन्य शहरों के सैकड़ो स्कूली बच्चें कोचिंग और पढ़ाई के लिये गये थे जो लॉक डाउन के कारण वहां फंस गये है और उनके परिजनों का सरकार पर उन्हें लाने का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था इसको लेकर पिछले एसएएफ ग्राउण्ड पर बसों को इकट्ठा किया गया और आज से इन बसों को रवाना किया जा रहा है ।
इससे पूर्व इन सभी बसों को पूरी तरह सेनेटाइज किये जा रहा हैं। राजस्थान के कोटा शहर में शिक्षा ग्रहण करने गए मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित सभी जिलों के बच्चों को लाने 150 बसों की व्यवस्था की गई है।
इन को लाने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी नगर निगम अपर आयुक्त दिनेश शुक्ला के नेतृत्व के तीन सदस्यीय दल पहले ही कोटा के लिए रवाना हो गया है इस दौरान लॉक डाउन के तहत सभी जरूरी गाइडलाइंस का ख्याल रखा जा रहा है।
वीडियो देखे