पौड़ी गढ़वाल / उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी इस दुर्घटना में 5 यात्रियों के मरने की खबर सामने आई है लेकिन इसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है जबकि 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है।
बताया जाता है एक यात्री बस पौड़ी गढ़वाल से श्रीनगर जा रही थी बस में 25 से 30 यात्री सवार थे लेकिन जब बस आगे बढ़ रही थी तो करीब 4 बजे अचानक ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क से लगी 100 फीट गहरी खाई में गिरी और पलट गई घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया बाद में प्रशासन ने एसडीआरएफ की 2 टीम भी बुलाई, जिसके आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 5 यात्रियों कैसी हादसे में मौत हो गई जबकि कुछ यात्री घायल हुए गई घायलों में तीन की हालत काफी गंभीर है। प्रशासन ने घायलों को पौड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।