खरगौन/ मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में आज एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी इस हादसे में 3 महिला और एक मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई जबकि 21 यात्री घायल हो गए है यह हादसा खरगौन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा फाटे पर हुई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है एक निजी बस करीब 12.15 बजे खरगौन से अलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी इस बस में 25 से 30 यात्री सवार थे जब यह बस बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा फाटे के नजदीक पहुंची तभी एकाएक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर किनारे पर स्थित एक खाई में जा गिरी। खबर मिलने पर सेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान तहसीलदार और पुलिस और प्रशासन अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से खाई में गिरी बस को सीधा कर उठाया और उनके नीचे से घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया । इस बस दुर्घटना में 3 महिलाओं और एक 4 – 5 साल के बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस और प्रशासन ने घायल 21 लोगो को सेगांव अस्पताल भेजा जहां से 11 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने फिलहाल बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।