close
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, 5 की मौत, 25 घायल, 3 की हालत नाजुक

Building collapse in Lucknow
Building collapse in Lucknow

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मोजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे से दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी और उपचार की दुरुस्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

लखनऊ के सरोजनीनगर में है ट्रांसपोर्ट नगर, यहां करीब शाम 4.55 बजे एकाएक एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर नीचे गिर गई इस बिल्डिंग में कई गौदाम ऑफिस और अन्य प्रतिष्ठान थे घटना की खबर मिलते ही नगर निगम का दमकल दस्ता एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर लोगो को मलबे से बाहर निकालना शुरू किया, इस दौरान टीम ने करीब 27 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, इस हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, पुलिस और प्रशासन ने घायलों को लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जिसमें 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है जबकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी काफी लोग मलबे में दबे है।

जब यह इमारत गिरी उस समय एक ट्रक बिल्डिंग के सामने खड़ा था जिससे 15 से 20 लोग माल उतार कर अंदर ले जा रहे थे, ट्रक के ड्राइवर का कहना है इसमें से भी कई मजदूर गायब हैं।

घटना की खबर मिलने पर लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार खुद वहां पहुंच गए थे, और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के साथ घायलों को उचित व्यवस्था के निर्देश प्रशासन को दिए है।

बताया जाता है लखनऊ में पिछले दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है और जो इमारत गिरी उसकी हालत काफी कमजोर थी जिससे स्थानीय नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी साफ तौर पर इस हादसे के लिए जिम्मेदार है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!