नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयदशमी के अवसर पर आज दिल्ली के व्दारिका में आयोजित रामलीला समारोह में हिस्सा लेते हुए रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया इस अवसर पर पीएम ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के विचारों का भारत बनाना है उन्होंने कहा अब रामलला के विराजने में कुछ समय ही बचा है और अगली रामनवमी भव्य मंदिर में मनाई जायेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के इस पर्व की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब जल्द अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण होगा और वहां भगवान राम बिराजेंगे आने वाला समय देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है हमें जातिवाद और क्षेत्रवाद में बांटने वाले विचारों का दहन करना होगा तभी देश और सभी का विकास होगा और वह आगे बढ़ेगा।
उन्होंने इस मौके पर उन्होंने 10 संकल्प लेने का आव्हान करते कहा आज हम ज्यादा से ज्यादा पानी बचाये, ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजीटल पेमेंट करने के लिए प्रेरित करें, लोकल फॉर वोकल पर फोकस करें, स्वच्छता मिशन को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करें, बेहतर क्वालिटी का काम करें खराब क्वालिटी देश को सम्मान से वंचित करती है,देश की यात्रा करे भ्रमण करके देखे इसके बाद अपना निर्णय ले, नेचुरल फार्मिंग को तवज्जों दे और सुपर फूड को अपने जीवन में शामिल करे जिससे छोटे किसानों का भी आगे बड़ने के साथ उसका फायदा मिले।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारा देश विकास के नित नए आयाम स्थापित करता जा रहा है उसने हाल में चंद्रयान 3 का सफल प्रेक्षण किया भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था की ओर अग्रसर है।