आम बजट 2025-26: मध्यम वर्ग को राहत 12.75 लाख की आय पर कोई टेक्स नहीं, बिहार को बूस्ट और स्टार्टअप्स को नई उड़ान
नई दिल्ली/ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। यह बजट संभवतः भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का रोडमैप साबित हो सकता है । इस बार सरकार ने मध्यम वर्ग, किसानों, स्टार्टअप्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस किया है। बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी गई है सालाना 12.75 लाख की इनकम पर कोई टेक्स नहीं देना होगा वही 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल करने की सहूलियत भी दी गई है। जबकि बिहार जहां इसी साल के अंत में चुनाव होने वाले है सरकार ने उसे एकसाथ कई नई सौगातें दी हैं।
बजट 2025-26 की बड़ी घोषणाएँ —
इस बार के बजट मध्यम वर्ग को टैक्स में खास राहत : मध्यमवर्ग के लिए इनकम टैक्स की छूट सीमा ₹12 लाख कर दी गई। जबकि अब ₹24 लाख से अधिक की आय पर ही 30% टैक्स लगेगा।
- स्टार्टअप्स के लिए बूस्ट: ₹10,000 करोड़ का इनोवेशन फंड लॉन्च किया गया। नए स्टार्टअप्स को 3 साल तक टैक्स छूट मिलेगी।
- इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश: रेलवे, हाईवे और एयरपोर्ट्स के विकास के लिए ₹8 लाख करोड़ का कुल बजट।
- कृषि क्षेत्र में सुधार: किसानों के लिए ₹2 लाख करोड़ का कृषि राहत पैकेज। किसान क्रेडिट कार्ड की राशि 3 से बढ़ाकर अब 5 लाख की गई है वहीं जैविक खेती को बढ़ावा दिया गया है।
📌 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा: डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ₹50,000 करोड़ का नया AI और साइबर सुरक्षा फंड।
💰 आयकर स्लैब: पहले और अब!
____________
आय — पुरानी कर दर – नई कर दर
____________
0 – 3 लाख – 0% 0 – 4 लाख शून्य %
3 – 7 लाख – 5% 4 – 8 लाख 5%
7 – 10 लाख 10% 8 – 12 लाख 10%
10 -12 लाख 15% 12 – 16 लाख 15%
12 – 15 लाख 20% 16 – 20 लाख 20%
15 लाख से ऊपर 30% 20 – 24 लाख 25%
पहले 6 स्लैब अब 7 24 लाख से ऊपर 30%
___________
आईटी की धारा 87A के तहत रिबेट ..60.000 ₹
12 लाख तक टेक्स देना बनता है 60.000 ₹ — रिबेट 60.000 ₹ = आयकर शून्य
12 लाख तक टेक्स देना बनता है 60.000 ₹ — रिबेट 60.000 ₹ = आयकर शून्य
🪢 बिहार के लिए विशेष प्रावधान, नई इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाएं –
1.बुनियादी ढांचे का विकास: बिहार में 5 नए एक्सप्रेसवे और 3 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे।
2.शिक्षा को बढ़ावा: पटना में नया IIT कैंपस और AI रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। जिसके तहत IIT पटना का विस्तार, नया AI रिसर्च सेंटर और खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना
3 बिहार में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ₹5,000 करोड़ का अनुदान।
4 .बिहार में मखाना बोर्ड का गठन
🏥 स्वास्थ्य में सुधार: पटना और गया में नए AI-सक्षम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।
📊 बजट 2025-26 एक नजर में!
🟢 मध्यम वर्ग को राहत: 💰 इनकम टैक्स छूट ₹12 लाख तक बढ़ी।
🟠 स्टार्टअप्स को बूस्ट: 🚀 ₹10,000 करोड़ का नया इनोवेशन फंड।
🚀 निष्कर्ष: आम आदमी को सीधा फायदा!
🐚बजट की जरूरी और खास खास बातें –
- सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया। अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। अगले फाइनेंशियल इयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।
- वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों का विशेष ध्यान रखना गया है 12 लाख तक की आय पर कर नहीं लगने के स्लैब से एक तरह से मध्यमवर्गीय आयकर से मुक्त हो गया है जो एक बड़ी सौगात है
- बजट में विभिन्न उपयोगी वस्तुए सस्ती हुई हैं जैसे LED भारत में बने कपडे, इलेक्ट्रीक कार मोबाईल फोन मोबाइल बैटरी लेदर का सामान खिलौने आदि समान सस्ता होगा जो महिलाओं के बजट को बनाने से लेकर पूरे परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।