नई दिल्ली/ एनडीए सरकार का पहला आम बजट आज आ गया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में बजट पेश किया इस बजट में सोना चांदी मोबाइल फ़ोन चार्जर इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक्सरे मशीन जैसी कुछ चीजे सस्ती की गई तो कुछ के दाम बड़े है। वित्त मंत्री ने एक लिमिट को छोड़कर इनकम टैक्स की राशि वही रखी है लेकिन नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम पर टैक्स फ्री कर दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा आईटीआर देरी से जमा करना कोई अपराध की श्रेणी में नहीं होगा। बजट में रोजगार और इंटर्नशिप पर खास फोकस किया गया हैं। खास बात है बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बजट में विशेष प्रावधान रखा गया और इन प्रदेशों को विशेष पैकेज दिया गया है। इससे बजट में सहयोगी दलों का दबदबा साफ तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन मंहगाई और किसानों की समस्या और मांगों पर फिलहाल कोई ध्यान नहीं दिया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस वक्त पर जमा न करना कोई अपराध नहीं होगा, उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स 2061 की 6 महिने में समीक्षा होगी, साथ टीडीएस और केपीटल गेन को आसान बनाया जायेगा, और केपीटल गेन की लिमिट भी बड़ाई जायेंगी, वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 3 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा जबकि 3 लाख से 7 लाख की इनकम पर 5 फीसदी, 7 लाख से 10 लाख की इनकम पर 10 फीसदी, 10 से 12 लाख की इनकम पर 15 फीसदी और 15 लाख से अधिक इनकम पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देय होगा।
सरकार ने नई टैक्स रिलीज में बदलाव किया है नए बजट में 7.75 लाख रुपए तक का इनकम टैक्स फ्री किया गया है नई टैक्स रिलीज में अब 50 हजार की जगह 75 हजार रूपए का स्टेंडर्ड डिडेकशन मिलेगा। इसाजे अलावा पुरानी टैक्स रिलीज चुनने पर 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री रहेगी,लेकिन इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं।
क्या सस्ता क्या मंहगा …
इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी,सोलर सेट सस्ते होंगे, लीथियम बेटरी सस्ती होगी, मोबाइल और मोबाइल चार्जर सस्ते होंगे, प्लेटिनम से बना सामान सस्ता होगा, एक्सरे मशीनें सस्ती होंगी, इसके अलावा 25 आवश्यक खनिज पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा, पीवीसी फ्लेक्स पर कस्टम ड्यूटी घटकर 10 प्रतिशत की गई,कैंसर की 3 दवाईयों से कस्टम ड्यूटी घटाई गई है,सोना चांदी अब सस्ता होगा सरकार ने इसपर सीमा शुल्क घटाकर अब 6% कर दिया है। जबकि प्लास्टिक के उत्पाद पर टैक्स बढ़ाया गया है प्लास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट अब मंहगे हो जायेंगे।
बजट 2024 ..25 में सरकार का बेरोजगारी पर खास फोकस …
जिसके तहत 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं को 2 लाख करोड़ का प्रावधान रखा गया है जिसके तहत एंप्लाई और एंप्लायर्स के लिए रोजगार से जुड़ी 3 स्कीम लाई गई है।
A.पहली बार जॉब करने वालों के लिए जो स्कीम दी है उसमें EPFO में पहली बार रजिस्टर होने वाले युवा एम्पलाई को एक महीने की सैलरी के बराबर राशि (15 हजार तक) तीन किश्तों में ट्रांसफर होगी इस योजना 2.10 करोड़ युवाओं को लाभ होगा।
B. मेन्यूफेक्चरिंग में जॉब क्रिएशन के लिए स्कीम.. एंप्लाईमेंट के पहले 4 साल एम्पलाई और एंप्लायर दोनों को उनके EPFO कंट्रीब्यूशन के अनुसार इंसेंटिव मिलेगा। इस योजना से 30 लाख युवाओं को फायदा होगा।
C. एंप्लायर्स के लिए तीसरी स्कीम में सरकार हर एक एडीशनल एंप्लॉई के लिए EPFO के अंतर्गत एंप्लायर्स को दो साल तक हर महीने 3 हजार रू तक का रीईबर्समेंट करेगी। इस योजना में 50 लाख लोगो को एडिशनल एंप्लॉयमेंट मिलने की संभावना हैं।
इसके अलावा 1 साल में 20 लाख और 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रोग्राम दिया गया है जिसके तहत सरकार 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप योजना शुरू करेगी जिसमें इंटर्नशिपकर्ता को 5 हजार की राशि के साथ 6 हजार रु की एक मुश्त सहायता दी जायेगी।
इसके अलावा बजट में MSME की मुद्रा लोन योजना के लोन की लिमिट दुगनी की गई है पहले जो दस लाख थी उसे बड़ाकर अब 20 लाख किया गया है। जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ फायदा और राजस्व में इजाफा होगा।
एनडीए सरकार ने गठबंधन में शामिल बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा भी बजट में की है जिसके तहत आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ और बिहार को 59 हजार करोड़ की बड़ी राशि वहां के विकास, इंफ्रास्ट्रेकचर और अन्य सुविधाओं के लिए देने का ऐलान किया है। जबकि सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने के साथ एमएसपी के बारे ने कोई प्रावधान नहीं किया, लेकिन कृषि क्षेत्र का बजट बड़ाकर 1.52 लाख करोड़ किया गया है जबकि किसान सम्मान निधि की राशि में भी कोई बड़ोतरी सरकार के बजट में नहीं की गई है वह पहले की तरह 6 हजार सालाना ही रहेगी। बजट में पीएम आवास योजना ने 3 करोड़ घर बनाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को देने के साथ 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया गया है।