close
भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश चुनाव – बीएसपी ने 9 और प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

BSP
BSP

मध्यप्रदेश चुनाव – बीएसपी ने 9 और प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

भोपाल – बहुजन समाज पार्टी ने आज अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी जिसमें 9 विधानसभा सीटों पर उंसने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है इस तरह बीएसपी ने अभी तक उपचुनाव वाली 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया हैं। उसे अब एक सीट ब्याबरा पर अपना प्रत्याशी घोषित करना बाकी रह गया है।

दिमनी विधानसभा( सामान्य)के लिये राजेन्द्र कंसाना,सुमावली (सामान्य) राहुल डंडोतिया अशोकनगर(अजा) सुश्री स्ट्रोन विलीन भंडारी, मुंगावली (सामान्य) वीरेंद्र शर्मा, हाटपिपल्या (सामान्य) से राजेन्द्र नागर , बदनावर (सामान्य) से ओमप्रकाश मालवीय सुरखी (सामान्य) विधानसभा से गोपाल प्रसाद अहिरवार, नेपानगर (अजजा) सीट से भरतसिंह पटेल औरअनूपपुर (अजजा) विधानसभा सीट से पार्टी ने सुशील सिंह परस्ते को टिकट दिया हैं।

बीएसपी ने इससे पहले दो सूची जारी की थी जिसमें उंसने 18 विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था आज 9 प्रत्याशी घोषित कर उंसने कुल 27 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है अब पार्टी को एक मात्र ब्याबरा सीट पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी रह गया हैं।

BSP List
BSP List
Tags : BSPElections

Leave a Response

error: Content is protected !!