सोपिया में छुट्टी पर घर आये जवान की आतंकियों ने हत्या की, हेंदवाडा में आतंकियों की घेराबंदी
जम्मूकाश्मीर– जम्मूकाश्मीर के सोपिया में आतंकवादियों ने सैना के एक जवान की अपहरण के बाद हत्या कर दी, बताया जाता है इरफ़ान नाम का यह जवान छुट्टी पर अपने घर सोपिया आया हुआ था उसका हथियारों की नोक पर पहले अपहरण कर लिया गया बाद में उसको मार दिया गया । इरफ़ान का शव स्थानीय पुलिस ने सोपिया के बाहरी इलाके से बरामद कर लिया हैं इस घटना से सोपिया और आसपास के क्षेत्र में मायूसी और गुस्सा देखा जा रहा हैं ।
इधर हेंदवाडा के हाजिन इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने हाजिन के आसपास घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं ।बताया जाता है यहां 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर सुरक्षा बलों को मिली हैं ।