बीएसएफ़ कैम्प हमले का मास्टर माइंड सहित तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर- जम्मूकाश्मीर के शोपिया इलाके में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख आतंकी जाहिद मीर सहित तीन आतंकवादियो को ढेर कर दिया।
जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में घेराबंदी शुरू की और उनका सामना जब आतंकवादियो से हुआ तो सुरक्षा बलों ने उनपर हमला बोल दिया जिसमें पहले जाहिद मीर मारा गया हिजबुल का यह आतंकी बारामूला बी एस एफ़ कैम्प हमले का मास्टर माइन्ड था बाद में सुरक्षा बलों ने दो अन्य टेरेरिस्ट आसिफ़ और इरफ़ान को भी मार गिराया।