ग्वालियर / हाल में दतिया में पानी भरे कुंड में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत को लोग भूले नहीं थे आज ग्वालियर जिले के करहिया में एक निर्माणाधीन तालाब में 3 मासूम भाईयों की डूबकर मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। लेकिन इस हादसे से तालाब का निर्माण कर रही एजेंसी और पंचायत प्रशासन पर भी सबाल उठ रहे है जिसने आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम क्यों नही किए।
ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के गांव करहिया में यह दर्दनाक हादसा हुआ है यहां ग्राम पंचायत एक तालाब का निर्माण करा रही थी है जिसके लिए काफी गहरा और बड़ा गड्ढा कराया गया था जिसमें इस समय पानी भरा हुआ है इसके पास में ही बघेल समाज का परिवार निवास करता है आज इसी परिवार के सुमित पुत्र राकेश बघेल 10 साल आदित्य पुत्र सुनील बघेल 9 साल ,मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र 8 साल खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गए और एक के बाद एक करके तालाब में उतर गए और एकाएक गहरे पानी में चले गए आसपास के लोगों ने देखा तो वह तालाब की ओर दौड़े पर लेकिन तब तक तीनों बच्चे डूब चुके थे।
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया बच्चों के परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण वहां आ गए लेकिन उन्हें बाहर निकालने के प्रयास शुरु किए गए कुछ युवक तालाब के गड्डे में उन्हे खोजने लगे लेकिन इस बीच काफी देर हो चुकी थी जब उनको बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि तीनों मृतक बच्चे एक ही परिवार के बताए जाते है जो आपस में चचेरे भाई हैं और उनके पिता आपस में सगे भाई हैं। बताया जाता है पहले एक बच्चा तालाब में डूबने लगा तो दूसरे भाई ने उसे बचाने के लिए हाथ पकड़कर बाहर खींचने का प्रयास किया और दोनों को बचाने के लिए तीसरा बच्चा तालाब में डूब गया इस तरह तीनों बच्चे हादसे का शिकार हो गए। एक साथ तीन मासूम बच्चों के मौत से पूरे परिवार गम में डूब गया और महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी मातम पसर गया। जब ग्रामीण उन्हें बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।
मामले की जानकारी लगते ही काफी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी तालाब के किनारे लग गई। जबकि सबाल उठाए जा रहे है कि तालाब को खोदने के बाद उसके आसपास सुरक्षा के लिए बेरीगेटिंग क्यों नही की गई। यदि पंचायत और ठेकेदार सुरक्षा का ध्यान रखते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इस दौरान पुलिस अधिकारी और करहिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने मामले में मर्ग क़ायम कर लिया है साथ ही मृतक बच्चों का पीएम भी कराया जा रहा है।