close
देशमध्य प्रदेशरीवा

रीवा में देवर ने भाभी और दो मासूम भतीजियों का बेरहमी से किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Murdered
Murdered

रीवा / रीवा जिले के गोविंदगढ में देवर ने पहले भाभी की हत्या की जब वहां मौजूद दो मासूम भतीजियां यह देखकर रोने लगी तो उसने उन दोनों का भी बड़ी बेरहमी से चाकू से कत्ल कर दिया। आरोपी ने पुलिस को पहले बच्चियों को लेकर खूब छकाया और बताया कि उन्हें उसने बोरी में डालकर तालाब में फैंक दिया है खोजबीन करने पर शव बरामद नही होने के बाद कड़ी पूछताछ में उसने कबूला कि उनके शव उसने जंगल में झाड़ियों में छुपा दिए है। पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।

रीवा के गोविंदगढ़ के ईदगाह इलाके में हसीना खान (28 साल) अपने सास ससुर और दो देवरों के साथ रहती थी उसकी दो मासूम बेटियां आलिया (4 साल) और अनाया (2 साल) भी साथ में थी हसीना का पति परवेज खान विशाखापट्टनम में नौकरी करता है , शनिवार को एक देवर फरियाद खान सास शहीदन को लेकर रिश्तेदारी की शादी में जबलपुर गया था और ससुर मुर्तजा खान गोविंदगढ़ में किराने की दुकान चलाते है वहां गए थे इस बीच हसीना उसकी दोनो बेटियां और उसका छोटा देवर शाहबाज खान घर पर थे।

बताया जा रहा है कि देवर शाहबाज का किसी बात को लेकर भाभी हसीना बेगम से विवाद हो गया कहासुनी ज्यादा होने के दौरान शाहबाज ने एकाएक भाभी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और जब वह गिर गई तो उसका चाकू से गला रेत कर हत्या करदी यह देखकर हसीना की बेटियां जोर जोर से रोने लगी और उन्हें रोता देख कर भी शाहबाज को उनपर दया नहीं आई और उसने आव देखा न ताव अपनी दोनों भतीजियों का भी चाकू मार कर बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया।

घटना के बाद आरोपी हाथ में खून से लथपथ चाकू लेकर मौहल्ले में घूम रहा था हाथ में खून से लथपथ चाकू को देख मोहल्ले के रहवासियों ने तत्काल पुलिस को खबर की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब घर पर घटना स्थल देखा तो हसीना का शव किचन के पास पड़ा मिला और जब आरोपी से पुलिस ने उसकी बेटियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि भाभी को मारने के बाद उसने उन दोनों की भी हत्या कर दी बाद में उनके शव उसने बोरी में भरकर तालाब में फैंक दिए है पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर खोजबीन की,लेकिन 15 घंटे गुजर जाने के बाद भी बच्चियों के शव बरामद नही हुए।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक शक होने पर पुलिस ने शाहबाज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसने उनके शव तालाब के पास जंगल में घनी झाड़ियों में छुपा दिए है। उसके बाद पुलिस ने जंगल में आरोपी के बताए स्थान पर जब तलाशी अभियान चलाया तो दोनों बच्चियों के शव बरामद हो गए है। । पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहबाज खान को ट्रिपल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसे अब इसकी मदद करने वाले एक अन्य आरोपी जो इसका ममेरा भाई बताया जाता है उसकी तलाश है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!