close
खेलदेशविदेश

ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रा, 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर, आकाश – बुमराह की पारी ने बचाया फॉलोऑन

Ind VS Aus Test Match
Ind VS Aus Test Match

ब्रिस्बेन/ भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बारिश की बजह से ड्रा हो गया। फिलहाल यह श्रृंखला 1 -1 से बराबरी पर है। अभी तक सीरीज में सबसे अधिक 409 रन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बनाए जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 21 विकेट लिए है। खास रहा आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की चौथे दिन दसवें विकेट के लिए 39 रन की सांझेदारी ने भारत को फॉलोओन से बचाया। अंतिम दिन केवल 25 ओवर का खेल हुआ। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जायेगा।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए ट्रेविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतक की मदद से 445 का स्कोर बनाया था। इसमें एलेक्स कैरी का 70 रन का योगदान शामिल है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और एक एक बल्लेबाज को आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने आउट किया।

लेकिन जवाब में भारत की पारी लड़खड़ा गई और उसके टॉप लाइन के बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल फेल रहे और एक समय भारत केवल 51 रन पर 4 विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद केएल राहुल (84 रन) और ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (77 रन) नीतीश रेड्डी (16 रन) ने अच्छा खेल दिखाया। इससे भी अहम रहा खेल के चौथे दिन जब अंतिम समय में भारत के 213 रन पर 9 विकेट गिर गए तो उसपर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा लेकिन आकाश दीप ने बुमराह के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की और भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया नाबाद बापसी पर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 का रहा। लेकिन खेल के पांचवे दिन आकाश दीप 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की बॉल पर आउट हो गए और भारत की टीम 260 रन ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह अपने कल के 10 के स्कोर पर नाबाद रहे इस तरह 10 वे विकेट की सांझेदारी में 47 रन बने और भारत को फॉलोऑन से बचाने में आकाश दीप और बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली थी खेल का पांचवां और अंतिम दिन था ऑस्ट्रेलिया ने तेज खेलकर भारत को बड़ा टारगेट देने का सोचा लेकिन एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आउट होते गए एक समय केवल 33 रन पर उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय बोलिंग के आगे वह ऐसा नहीं कर सके ट्रेविस हेड 17 रन एलेक्स कैरी (नाबाद) 20 रन और पेट कमिंस 22 रन ही दहाई के आंकड़े पर पहुंचे और जब 7 विकेट पर 87 रन स्कोर था तो कप्तान पेट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर उतरे लेकिन बारिश ने खेल में फिर व्यवधान डाला और आगे खेल की संभावना न होने और स्थिति देखते हुए अंत में यह टेस्ट मैच ड्रा घोषित कर दिया गया। दोनों खिलाड़ी 4 – 4 रन पर नाबाद लौटे भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 8 रन रहा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!