ग्वालियर- ग्वालियर मे एक शादी समारोह मे उस समय हंगामा हो गया जब विदाई के वख्त अचानक दुल्हा पल्सर बाइक की मांग करने लगा दुल्हा ने धमकी तक दे दी कि अगर उसको पल्सर बाइक नही दी गई तो वो बगैर दुल्हन के ही वापस चला जाएगा।दुल्हा की मांग को सूनकर लडकी वालो के होश उड गए और मामले की जानकारी पुलिस को की गई।
ग्वालियर के नेहरू पेट्रोल पंप इलाके मे रहने वाली देवकी कुशवाह ने अपने बेटी सपना की शादी शहर के ही शिकंदर कम्पू मे रहने वाले जितेन्द्र के साथ तय की थी कल यानी 28 अप्रैल को जितेन्द्र बारात लेकर आया रात के समय शादी की सारी रश्मे अदा की गई लेकिन जैसे ही आज सुबह विदाई का वक्त आया वैसे ही दुल्हा जितेन्द्र सपना को अपने साथ न ले जाने की धमकी दे दी जितेन्द्र की मांग थी कि उसे पल्सर गाडी दी जाए तभी वो विदा कराएगा लेकिन दुल्हन सपना के परिजनो का कहना था कि सपना के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है उसकी मां सब्जी बेचती है और शादी से पहले तय अनुसार उन्होने बाइक दुल्हा को दहेज में दी है।दुल्हन सपना को जैसे ही पता चला कि उसका पति दहेज मे महंगी बाइक मांग रहा है ये सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई।
जिस पर लडकी पक्ष के लोगो ने पुलिस को शिकायत कर दी और पुलिस मौके पर आ गई पुलिस ने दोनो ही पक्षो के बीच सुलह कराई पुलिस का कहना है कि वो मामला दर्ज करने के लिए तैयार है ये सुनते ही लडके वाले अपनी जिद छोडकर विदा कराने के लिये तैयार हो गये।