- भारत के जाँबाज पायलट अभिनंदन स्वदेश लौटे,
- देश में खुशी छाई, देश ने मनाई दीवाली
अटारी – अम्रतसर / भारतीय सेना के जाँबाज विन्ग कमांडर अभिनंदन को आखिर पाकिस्तान ने आज भारत को सौप दिया खास बात हैं पाकिस्तान के बाघा बार्डर और भारत के अटारी बार्डर पर आज सुबह से ही भारी सख्या में लोग ढोल नगाडो की धुन पर्व उनका स्वागत करने उमड़ पडे थे,और उनको देखकर भारत माता जिन्दाबाद के नारे गूंजने लगे,वही समूचे देश में आज दीवाली जैसा माहौल देखा गया,
पाकिस्तान को अपनी वीरता शोर्य और साहस का परिचय देने वाले पायलट अभिनंदन वर्धमान शाम ठीक 4.30 बजे बाघा बार्डर पर आ गये थे जहां पाकिस्तान की सैना ने कागजी खाना पूरी करने के साथ उनका मेडीकल करवाया
इस दौरान पंजाब पुलिस भी भारी तादाद में उनकी सुरक्षा के लिये तैनात थी उनको देखते ही मौजूद लोगों में खुशी छा गई और लोग उत्साह और जोरशोर से जयघोष करने लगे, इसी बीच रिमझिम बारिश से वातावरण भीग गया जैसे प्रकृति भी अभिनंदन के स्वदेश आगमन पर उनका अभिनंदन कर रही हो,
रात 9.21 बजे अभिनंदन को पाक सैना ने भारत को सौपा, जहाँ पाकिस्तान की सैना ने औपचारिकता में काफ़ी वक्त लगाया, तो देरी का एक कारण यह भी था कि एक पाक नागरिक ने इस्लामाबाद कोर्ट में याचिका लगाकर अभिनंदन को रिहा करने का विरोध किया था लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी और कहा कि यह सरकार का फ़ैसला हैं इसमें कोर्ट किसी तरह का दखल नही दे सकता|
भारतीय जमीन पर पैर रखने के बाद अभिनंदन को अटारी बार्डर से सैना के वाहनों मे अम्रतसर ऐरोड्रम ले जाया जायेगा जहां से विंग कमान्डर अभिनंदन सैना के विमान से नई दिल्ली रवाना हौन्गे|