close
मध्य प्रदेश

पहले लड़की को गोली मारी फिर खुद पर भी लिया फायर, दोनों की हालत नाजुक

Crime scene do not cross
Crime scene do not cross

मैहर/ मैहर में एक युवक ने घर में घुसकर पहले एक नाबालिग लड़की को गोली मार दी उसके बाद खुद पर भी फायर कर दिया दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है जिसके चलते लड़की को रीवा और लड़के को सताना रेफर किया गया है। मामला संभवतः प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

मैहर जिले के अमरपाटन की कृष्ण नगर कॉलोनी की घटना है स्थानीय जरियारी इलाके रहने वाला सुमित पटेल (20 साल) ने लड़की के भाई से मिलने के लिए उसे फोन किया था जब वह घर आया तो नाबालिग लड़की की मां मौसी और एक सहेली घर पर थी बात करते करते अचानक सुमित ने पिस्टल निकाली और लड़की को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी लोग कुछ समझते तब तक सुमित ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रखकर फायर कर लिया जिससे वह भी अचेत होकर नीचे गिर पड़ा बाद में दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।

लेकिन उनकी हालत गंभीर होने से लड़की को रीवा और लड़के को सतना रिफर कर दिया गया है अब होश आने पर ही सारी हकीकत का पता चलेगा। प्राथमिक तौर पर यह प्रेम प्रसंग का मामला है हो एक तरफा भी हो सकता है यह भी मालूम पड़ा है कि सुमित इनका रिश्तेदार है । जबकि परिजनों का कहना है सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि वह कुछ कर ही नहीं सके।

घटना की खबर मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है अब दोनों में से किसी की हालत सुधरती है और होश आने पर पुलिस उनसे बात करेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!