close
मध्य प्रदेश

पुलिस की मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले 3 आरोपियों पर इनाम घोषित

  • पुलिस की मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले 3 आरोपियों पर इनाम घोषित

  • लॉक डाउन का पालन कराने के दौरान हुई थी घटना

गुना – मध्यप्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान पुलिस की मारपीट और वर्दी फाड़ने के तीन फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया हैं।बताया जाता है आरोपी इस इलाके में अपनी दबंगी के लिये जाने जाते है।

बताया जताया जाता है गुना के फतेहगढ़ इलाके में लॉक डाउन के दौरान एक जगह भीड़भाड़ देखकर पुलिस बल ने भीड़ नही लगाने और सोशल6 डिस्टेंस का पालन करने की बात वहां लोगों से कही तो वहां मौजूद चंद्रभान सिंह उर्फ लालू ने पुलिस के साथ अभद्रता की तो विवाद बढ़ गया इस बीच उसका भाई कुलदीप सिंह सिसोदिया और लक्ष्मण बंजारा भी आ गये और तीनों ने मिलकर पुलिस कर्मियों से हाथापाई के साथ मारपीट शुरू करदी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फट गई ।मारपीट से घायल पुलिस कर्मियो ने इसकीं खबर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी जब तक अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा तीनों आरोपी फरार हो गये बताया जाता हैं।

यह राजस्थान अपने मूल गांव भाग गए हैं जबकि फ़तेहगढ़ में इनका फार्म हाउस है मुख्य आरोपी और और इसका भाई दबंग है और का इस इलाके में उनका काफी आतंक बताया जाता हैं।

फतेहगढ़ थाना पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इनकी खोजबीन शुरू कर दी हैं। जबकि गुना के एसपी तरुण नायक ने इन तीनो आरोपियों के ऊपर 5-5 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है ।

Leave a Response

error: Content is protected !!