मुंबई में बारिश के दौरान लापता डाँ. अमरापुरकर का शव मिला
मुंबई.. मुंबई में 29 अगस्त की बारिश कहर बनकर आई जिसमे दो युवको सहित 4 लोग लापता हो गये थे इनमें शामिल डाँ दीपक अमरापुरकर का आज शव मिला है, मुंबई पुलिस के मुताबिक गायब डाँक्टर का शव आज एक बड़े सीवर चैम्बर के अन्दर मिला है, जैसा कि गत 29 अगस्त को डाँ. अमरापुरकर बॉम्बे हाँस्पिटल से मरीजो को देखने के बाद कार से घर जा रहे थे तो सड़क पर अधिक जलभराव की वजह से इनकी कार इंडिया बुल्स दफ़्तर के पास फ़ँस गई तब वे कार से उतर कर बाहर निकलकर घर की ओर पैदल निकले थे पर घर नही पहुंचे लापता हो गये, अनुमान है कि डाँक्टर जाते समय पानी में बह गये, और सीवर चैंबर के होल में फ़ँस गये जिससे उनकी मौत हो गई |
परंतु सीवर मेन होल को कवर करने वाला ड्क्कन कैसे खुला रह गया यह बीएमसी की कार्यविधि पर सवाल जरूर उठाता है |