close
कोटा

राजस्थान के बून्दी के पास चम्बल नदी में नाव पलटी, 11 की मौत 3 लापता

Chambal River drown
Chambal River drown
  • राजस्थान के बून्दी के पास चम्बल नदी में नाव पलटी, 11 की मौत 3 लापता,

  • क्षमता से ज्यादा लोग सबार थे नाव में

कोटा – राजस्थान के कोटा जिले के बूंदी के पास चंबल नदी में नाव पलटने से 11 लोंगो की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता है नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सबार होने के साथ 14 बाइक रखी होंने से यह हादसा हुआ नाव में सबार अधिकांश लोग गोठड़ा कला के रहने वाले थे और रामेश्वर धाम जा रहे थे।

चंबल नदी में यह दुर्घटना आज बुद्धवार सुबह 9 बजे की हैं जिस नाव में यह 40 लोग सबार थे उसकी क्षमता केवल 25 लोंगो की थी जबकि खराब हालत की इस नाव में 14 मोटर साइकिल भी रख दी गई जिससे यह नाव भार नही सम्हाल सकी और बीच चंबल नदी में यह पलट गई और लोग पानी मे डूब गये।

बताया जाता है नाविक और अन्य लोगों ने लोगों को नाव में सबार होने से रोका भी लेकिन लोग नही माने और एक साथ 40 लोगों के साथ 14 बाइक भी नाव पर रख दी गई जिससे यह भार नाव नही सम्हाल सकी और वह चंबल नदी में पलट गई और लोग डूबने लगे।

Chambal

बताया जाता है यह हादसा गोठड़ा कला और चारणा गांव जे बीच हुआ घटना के बाद नाव का नाविक  तैरकर नदी से बाहर आ गया जबकि नाव डूबने के दौरान मची चीख चिल्लाहट के बीच नदी के किनारे खड़े लोगों में अफरा तफरी फैल गई। इन्ही में शामिल 4 युवकों ने साहस एवं समझदारी का परिचय दिया और तत्काल लोगों को बचाने नदी में कूद गये।

लेकिन जहां यह नाव पलटी थी वहां करीब 60 फुट गहराई थी और लोग डूबते उतराते दिख रहे थे जब इन युवकों ने लोगों को बचाने का प्रयास किया तो बहाब तेज होने और गहराई ज्यादा होने से कई लोग बह गए, लेकिन इन युवकों ने कई लोगों को डूबने बचाया।

घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें 6 पुरुष 4 महिला और एक बच्चा शामिल है जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है मृतकों के शव निकाल लिए गये है। मौके पर कोटा से आई एन.डी.आर.एफ की टीम लापता लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वही घटना स्थल पर कोटा के डीएम ओम कसेरा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी पहुंच गये थे।

Tags : Accident

Leave a Response

error: Content is protected !!