-
बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से
-
नकल पर नकैल कसने प्रशासन सख्त
-
मुरैना भिंड नकल माफिया पर विशेष नजर…
ग्वालियर अगले 2 मार्च से शुरू होने वाली हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
हर जिले की समन्वय केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचाए जा चुके हैं इन्हें कलेक्टर के प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधिकारी और समन्वय केंद्र के प्रभारी की मौजूदगी में 26 और 27 तारीख को संबंधित परीक्षा केंद्र के थाने में भेजा जाएगा थाने से यह प्रश्न पत्र पेपर वाले दिन आधा घंटा पहले निकाल कर परीक्षा केंद्र भेजे जाएंगे।
खास बात यह है कि हाई स्कूल में ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना में सबसे ज्यादा यानी 33 हजार छात्र बैठे है वही हायर सेकेंडरी में 23 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं।
ग्वालियर में 30, हजार हाई स्कूल में 25 हजार छात्र हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी आर पी बहेरिया के मुताबिक सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र मुरैना में है जबकि श्योपुर में सबसे कम 4 मतदान केंद्र संवेदनशील है।
ग्वालियर में इनकी संख्या 12 है। उन्होंने कहा कि इस बार सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये जा रहे है।
जिससे बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी हालत में नकल नही हो सके इसके लिये खासकर नकल के लिये के कुख्यात मुरैना और भिंड जिलों में इस दौरान प्रशासन और पुलिस के सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम रहेंगे।साथ ही जांच टीमो के दस्ते इन पर बराबर नजर बनाये रखेंगी ।