close
मध्य प्रदेशमुरैना

जमीन को लेकर मुरैना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  • जमीन को लेकर मुरैना के मोदनी गाँव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  • फायरिंग में एक रिटायर्ड फौजी सहित दो की मौत

  • गांव में तनाव भारी पुलिस बल तैनात

मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के मोदनी गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों की मौके पर ही मोत होगई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं जिसमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती हैं। मरने वालों में एक रिटायर्ड फौजी हैं।

मुरैना के थाना देवगढ़ में आता है यह गांव मोदनी जानकारी के मुताबिक गांव की एक जमीन को लेकर काफी समय से दो परिवारों में विवाद चल रहा था दोनों पक्षों ने बीती रात भी चर्चा हुई थी और मामले को आज बैठकर सुलझाने का निर्णय किया था।

आज जब बातचीत शुरू हुई तो बातों बातों में झगड़ा होने लगा बात इतनी बड़ी की घटना क्रम हिंसक हो गया दोनों तरफ से हथियार लहराने लगे और पहले लाठियां चली फिर एक दूसरे पर फॉयरिंग शुरू हो गई जिसमें गोलियां लगने से दोनों पक्षो के एक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।

मरने वालों में अजब सिंह सिकरवार (उम्र 38 साल)और संजय सिंह सिकरवार (उम्र 37 साल) शामिल है संजय सिंह सिकरवार रिटायर्ड फौजी बताया जाता है इस घटना में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर देवगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल और एसडीओपी मौके पर पहुंच गये उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

एसपी हंसराज सिंह के मुताबिक पुलिस ने दोनों पक्षों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया और मृतकों को पीएम के लिये रवाना कर दिया है।

फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल तैनात हैं पुलिस का कहना है कि अभी पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है थाना प्रभारी और एसडीपीओ वहां हैं और आरोपियों की धड़पकड़ चल रही है।

Leave a Response

error: Content is protected !!