दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गांव रेड़ा में आज सुबह दो पक्षों में हुई बेतहाशा फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। खेत में पालतू पशु घुसने को लेकर दो दिन पहले विवाद हो गया था जिसकी पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी लेकिन आज यह झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इसमें पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी सबाल उठ रहे है। फिलहाल सुरक्षा के दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया जाता है दो दिन पहले रेड़ा गांव के प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच खेत में पशु घुसने को लेकर विवाद हो गया था इस झगड़े में दोनों के परिजनों ने सिविल लाईन थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कल शांति रही लेकिन गांव के बुजुर्गों ने दोनों परिवारों के बीच पैदा हुए बेमनस्य को पंचायत के जरिए खत्म करने के प्रयास शुरू किए थे आज खेत पर ही विवाद सुलझाने का समय रखा गया था। लेकिन पूरे गांववासी इकट्ठा होते उससे पहले ही दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और पहले कहा सुनी हुई और गाली गलोच के साथ दोनों तरफ से बंदूके निकल आई और एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
इस गोलीबारी में प्रकाश दांगी उसका बेटा सुरेंद्र दांगी और रामनरेश दांगी पुत्र भैयालाल दांगी और दूसरे पक्ष से राघवेंद्र पुत्र ठाकुर दास पाल और राजेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह पाल की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सहित जिले के अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिस तफ्तीश में जुट गए है पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए साथ ही घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 5 लोगों के मरने और 4 से 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है साथ ही कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद पुलिस न्यायोचित कार्यवाही करेगी।
लेकिन इस खूनी वारदात को लेकर पुलिस पर भी सबाल उठ रहे है यदि सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तुरंत कार्यवाही के साथ शांति बहाली के प्रयास करती तो हो सकता है आज यह खूनी संघर्ष नहीं होता लेकिन पुलिस ने कोई तवज्जों ही नही दी और निष्क्रिय बनी रही जिसके चलते आज दो परिवारों के 5 लोग इस मामूली विवाद में चल बसे।