close
दिल्लीदेशविदेश

लंदन में ब्लास्ट्, भारत में अलर्ट 18 घायल, जांच शुरू

london train blast

नई दिल्ली – लंदन में आज सुबह पार्सन्स ग्रीन रेल्वे स्टेशन पर एक ट्रेन में अचानक हुएं बिस्फ़ोट से हडकम्प मच गया जिसमें 18 लोग घायल हो गये। यह बम हादसा सुबह करीब 8.30 बजे एक बकेट में हुआ जो ट्रेन में लाबारिश रखा हुआ था, और जब ट्रेन चलने की तैयारी में थी, इस बकेट बम के फ़टने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई लोग एक दूसरे पर गिर गये और करीब 18 लोग झुलस गये घटना के बाद ब्रिटिश पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और उसने जांच शुरू की।

बताया जाता है कि यह बम कम तीव्रता का था, इसी बजह यह बिस्फ़ोट ज्यादा नुकसान नही कर सका। लेकिन पिछले दिनो लंदन में आतंकी हमले हुए है लंदन ब्रिज पर हुएं आतंकी हमले में 8 लोगो की मौत और उससे पहले 12 की मौत से लंदन दहल चुका है और आज इस ब्लास्ट में भी आतंकी हमले की बात जाँच में सामने आ रही है। इधर लंदन में हुए इस हादसे का भारत में भी असर हुआ है नई दिल्ली के मेट्रो की सुरक्षा बड़ा दी गई है और अलर्ट जारी कर स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का चाक चोबंद कर दी गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!