close
ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

किराना दुकानों पर कालाबाजारी जारी,मनमाने दाम बढ़ने से लोग परेशान

  • किराना दुकानों पर कालाबाजारी जारी

  • मनमाने दाम बढ़ने से लोग परेशान

  • आटे के दामो में 40 फीसदी तक का इजाफा

ग्वालियर भोपाल – पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान किराना दुकानदार मनमाने दामों पर खाने पीने का सामान बेच रहे है और जानकारी होने के बाद भी सरकार और उसका प्रशासन ठोस कार्यवाही नही कर रहा जिससे आम गरीब और मध्यम वर्ग के लोग खुलेआम लूट का शिकार हो रहे है।

लॉक डाउन का असर सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर रोजाना काम करके अपने परिवार का पेट भरने वालों सहित मध्यम वर्गीय लोगों पर देखा जा रहा हैं वे इन दिनों एक एक पैसा बड़े हिसाब से खर्च करने को मज़बूर है। लेकिन देखा जा रहा है इन दिनों किराना दुकानदारो ने लूट मचा रखी है|

जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन ने लोगों के रोजमर्रा में उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों और अन्य जरूरी सामानों पर महंगाई की मार ना पड़े इसको लेकर पुख्ता इंतजाम की भी बात कही थी लेकिन सभी दावों की लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में ही हवा निकलती दिख रही है ।

शहर के गली, मोहल्लों से लेकर कालोनियों में किराने की दुकान चला रहे दुकानदारों ने रोज इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थ खासतौर पर दाल ,चावल ,तेल और आटा के दामो में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है जो दालें 3-4 दिन पहले रिटेल स्टोर पर 80 से 100 रुपए किलो की मिल रही थी वह अब 140 के आसपास मिल रही है|

शक्कर भी 50 रुपये की एक किलो हो गई है सबसे अधिक आटे की कीमत दुकानदार बसूल रहे है ग्राहक को पहले यह कहकर घबरा देते हैं कि आटा है ही नही या कम आ रहा हैं उंसके बाद जो आटा आसानी से 26 से 30 रुपए किलो मिल रहा था वह अब 40 से 50 रुपए किलो बेच रहे है कुछ ऐसा ही हाल तेल और चावल का भी है …।

बढ़े हुए खाद्यान्न के भाव पर रिटेल दुकानदारों का कहना है,कि दाल बाजार की थोक दुकानों से ही कालाबाजारी की जा रही है और खाद्यान्न का स्टॉक कम बता कर महंगा दिया जा रहा है ।ऐसे में जिला प्रशासन लोगों की जरूरत की चीजें खासतौर पर आटा, दाल ,तेल और चावल जिनके बगैर इंसान जिंदा नहीं रह सकता है, उनकी कालाबाजारी रोककर उनके बढ़ते मूल्यों पर रोक लगाए ।

ताकि आने वाले दिनों में अगर स्थिति और बिगड़ती है तो शहर के लोगों को ज्यादा परेशान ना होना पड़े , अब प्रशासन के टीम बनाकर छापामार कार्यवाही करने की जरूरत है यदि प्रशासन नही चेता और उसने कार्यवाही जल्द नही की तो लोगों की जेब यू ही कटती रहेगी और हालात बिगड़ने से इंकार नही किया जा सकता।

Leave a Response

error: Content is protected !!