close
मध्य प्रदेश

भाजयुमो ने कमलनाथ को दिखाये काले झंडे, किया पथराव

Kamalnath
Kamalnath
  • भाजयुमो ने कमलनाथ को दिखाये काले झंडे किया पथराव

अनूपपुर – पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित सभा मे कहा कि जिस व्यक्ति ने आपके विश्वास और वोट को बेच दिया ऐसे बिकाऊ लाल बिसाहू लाल को आपको सबक सिखाना होगा और अपनी अहमियत बताना होगी। उन्होने कहा जिस भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की और आपका भरोसा तोड़ा उसे आपको इस उपचुनाव में सबक सिखाना हैं।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अनूपपुर पहुंचे जब हैलीपैड से निकलकर उनका काफिला जैसे ही बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचा वैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने उन्हें काले झण्डे दिखाये और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी इसी बीच युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने उनके काफिले पर पथराव भी किया। इस बीच कमलनाथ के सुरक्षाकर्मी नीचे उतरे और उनके वाहन को कवर करके उसे आगे बढ़ाया।

कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित सभा मे कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता का भरोसा तोडा है। उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जबाव देगी, वहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने ऐसे संविधान का निर्माण नही किया था, जो आज भाजपा ने प्रजातंत्र में विधायको की खरीद फरोख्त करके दिखाया है।

उन्होंने पूर्व मुंख्यमंत्री ने स्थानीय जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने बारिश के दौरान मेरा इंतजार कर मेरा खून बढ़ाने के साथ मुझे नई ऊर्जा दी है, उन्होंने कहा आदिवासियो के हित के लिये कांग्रेस हमेशा आगे रही तो बीजेपी ने उनका का भरोसा तोडा है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव बिकाऊ और टिकाऊ लाल के बीच है बिसाहू लाल सिंह ने खुद को बेचकर आपके वोट का अपमान किया है। लेकिन अनूपपुर का आदिवासी समाज बिकने वाला नही है यह उपचुनाव के परिणाम में दिखाई देगा।

उन्होंने दूर खड़े बैनर झंडे लिये अतिथि शिक्षको को कहा कि फिर से कमलनाथ की सरकार आयेगी और वह नियमित होंगे, कमलनाथ की इस बात पर अतिथि शिक्षकों ने उन्हें समर्थन देने के लिए हांथ हिलाया। कमलनाथ ने कहा “यह उपचुनाव युवाओं के भविष्य का माताओं बहनों की सुरक्षा का, प्रजातंत्र रक्षा का है आप अनूपपुर विश्वनाथ सिंह को विधानसभा भेजेंगे और तब जाकर बिकाऊलालों को समझ आयेगा कि जनता के मत में कितनी ताकत है।”

सभा के अंत मे गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली उनका पार्टी में कमलनाथ ने स्वागत किया।

Tags : Politics

Leave a Response

error: Content is protected !!