close
Lokendra Parashar
Lokendra Parashar
  • बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा आज से …

रायसेन/ ग्वालियर – बीजेपी ने आज से रायसेन से विजय संपर्क अभियान की शुरूआत की है जो 1 नवंबर तक चलेगा।जिसके तहत वह 28 अक्टूबर को 28 विधानसभाओ में 28 संकल्प पत्र जारी करेगी इस अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बूथ लेबल तक जनता के बीच जायेंगे और उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी लेँगे।

आरोप प्रत्यारोपो के बीच मुद्दे कही गुम हो गये है इसलिये क्या बीजेपी चिंतित है और उन विधानसभाओ में जहां उपचुनाव है वहां जाकर वहां के लोगों से रूबरू होने और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है इस बारे में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर का कहना है, भाजपा यानि विकास और कांग्रेस यानी विनाश शिवराज सिंह को जन्म से लेकर अंतिम समय तक की लोगो की चिंता है। जबकि कमलनाथ को केवल कुर्सी दिखती है।

मुद्दों के सबाल पर उनका कहना है कि बीजेपी नही कांग्रेस मुद्दों से भटका रही है क्योकि यदि वह मुद्दों पर बात करेगी तो हार जायेगी और डूबने के डर से अमर्यादित बयान और अनर्गल बात कर रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!