भोपाल, ग्वालियर/ गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल और उसके बाद ग्वालियर में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए भोपाल में उन्होंने बीजेपी के 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस भी अपने शासन काल का रिपोर्ट कार्ड प्रदेश की जनता के सामने पेश करे, उन्होंने कहा कांग्रेस ने पिछला चुनाव जातिगत जहर घोल कर जीती था लेकिन इस बार बीजेपी 150 सीट के साथ फिर से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओ से कहा 150 सीट से जीत होगी तभी जीत मानी जाएंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आज पहले भोपाल पहुंचे उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कवेंशन सेंटर में भाजपा सरकार के 20 साल ( 2003 से 2023 ) तक के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड की बुक्लेट जारी की 32 पेज की इस बुक में भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां और विकास कार्य शामिल है। इस मौके पर शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में अपनी सरकार के 50 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रदेश की 9 करोड़ जनता के सामने रखें।
उन्होंने कहा 2004 से 2014 के बीच जब सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी तब मप्र को 10 साल में सिर्फ 1.58 हजार करोड़ की राशि मिली जबकि मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में बढ़कर यह राशि 8.33 हजार करोड़ पर पहुंच गई है। शाह ने सीधा हमला करते हुए कहा मेरी बात कांग्रेस को चुभेगी हमारे घोटालों की लिस्ट जारी करने वाले मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ पहले बताएं मध्यप्रदेश में उनका काफिला क्यों लिटा बोफोर्स राफेल और कोमनवेक्थ घोटालों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा अपनी सरकार के कार्यकाल की रिपोर्ट के साथ पहले इन बोफोर्स और राफैल सहित 24 बड़े घोटालों का जबाव दे।
मीडिया से चर्चा में अमित शाह ने कहा 2003 में मिस्टर बंटाढार की सरकार गिराकर प्रदेश की जनता ने बड़ा निर्णय लिया उसके बाद उमा जी बाबूलाल जी और शिवराज सिंह की सरकारों ने मिलकर एमपी को बीमारू राज्य से बाहर निकाला एमपी में शिवराज के कार्यकाल में ढेर सारे परिवर्तन हुए दाएं बाएं किए बिना दिग्विजय सिंह और कमलनाथ स्पेसीफिक जबाव दे कि 2002 में आपके बजट का आकार केवल 23.100 हजार करोड़ था जो बढ़कर आज 3.14 लाख करोड़ हो गया जो देश में नंबर दो पर है इसके अलावा 2002 में एसटीएससी का बजट 1हजार 56 करोड़ था वह आज 64 हजार 390 करोड़ हुआ शिक्षा बजट जो 2456 करोड़ था आज 38 हजार करोड़ और स्वास्थ्य बजट जो 2002 में 580 करोड़ था वह आज 16 हजार करोड़ हो गया यही विकास और लोगों की सुख सुविधाओं का आधार है जो हमारी सरकार ने जनता को दिया। दावे करने वालों को जनता के सामने अपना भी हिसाब रखना चाहिए। भाजपा हमेशा चाहती है कि चुनाव विकास और गरीब कल्याण के आधार पर हो लेकिन कांग्रेस हमेशा उसे जातिवाद परिवारवाद और तुष्टीकरण पर लेजाती है।
उन्होंने कहा 2018 में कांग्रेस ने जातिगत जहर फैलाया था उसने जातिगत आंदोलन का साथ लेकर जातिवाद की परछाई में विधानसभा चुनाव जीता लेकिन अब हवा बदल गई है।
मीडिया के सवाल शिवराज क्या फिर मुख्यमंत्री होंगे का जवाब उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में दिया, अमित शाह ने कहा देखो भैया ऐसा है शिवराज सिंह तो मुख्यमंत्री है ही पार्टी का काम आप क्यों करने लगे,अभी शिवराज जी सीएम है पार्टी, पार्टी का काम करेगी मेरा अनुरोध है शिवराज सरकार ने जो काम किए है आप उन्हें जनता तक पहुंचाए। कर्नाटक हिमाचल में जो।मुद्दे बीजेपी के थे उसपर सफलता नहीं मिली इस पर उन्होंने कहा हम मणिपुर असम और उत्तर प्रदेश में दो बार जीते पंचायत से पार्लीयामेंट तक सबसे अच्छा रिकार्ड बीजेपी का है और देश ने लगातार दो बार बहुमत की सरकार बनाई हैं।
ग्वालियर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक,150 सीटें जीतने का अमित शाह का आव्हान .. छिंदवाड़ा से शुरू करे विजय यात्रा
ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा यहां के कार्यकर्ता के पास लंबा अनुभव है। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता ने चुनाव जीते भी हैं और जिताए भी हैं। आज हम जिस पद पर भी हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं। इसलिए यह चुनाव भाजपा के भविष्य का चुनाव है, भारतमाता के वैभव को परम शिखर पर पहुंचाने का चुनाव है। नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर करोड़ों गरीबों के जीवन में जनसंघ के दीप के उजियारे को प्रदीप्त करने का चुनाव है। हम सभी को मिलकर चुनाव अभियान में जुटना है। भारतमाता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए इस चुनाव में हमें 150 सीटें जीतकर कांग्रेस को परास्त करना होगा। केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पुण्य से सीची हुई भूमि है, जहां एकात्म मानववाद को सबसे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने प्रतिपादित किया था। यह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है, यह श्रद्धेय कुशाभाऊ के संगठनात्मक तप की भूमि है। यहां उन्होंने पार्टी का जो बीज बोया था, वह आज वट वृक्ष बन गया है। श्री शाह ने कहा कि आज यहां चार पीढ़ी के कार्यकर्ता बैठे हैं। देश-दुनिया में बहुत कम राजनीतिक पार्टियों के पास ऐसे देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं की टीम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास चार पीढ़ियों की टीम है। उन्होंने कहा कि एक बार की विजय अगली विजय के उत्साह को पैदा करती है, परंतु बार-बार विजय मिले तो आलस्य पैदा होता है। इसलिए आलस्य को त्यागकर पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं को जुटना होगा। और हमें हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को पहचान कर अपने बूथ पर पूरे प्राणप्रण से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आपको विजय का संकल्प याद दिलाने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस बूथ पर हमारा कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ खड़ा हो जाएगा, वहां भले ही 100 कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों न आ जाएं, पटखनी देने के लिए काफी है। यहां पर बैठे सब कार्यकर्ताओं में चुनाव जीतने और जिताने की क्षमता है। आपको कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ स्मरण कराने की जरूरत है।
श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है। पंचायत से लेकर जिला व विधानसभा चुनाव जीतने का अनुभव है। 2019 में 29 में से 28 लोकसभा सीट जिताने वाला कार्यकर्ता मेरे सामने बैठा है। इसलिए संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे पहले छिंदवाड़ा की सीट जीतकर विजय संकल्प अभियान की शुरूआत करेंगे। इस संकल्प को अगर हमें सिद्ध करना है तो 2023 में डेढ़ सौ से अधिक सीटें जीतकर भाजपा का भगवा एक बार फिर मध्यप्रदेश में लहराना होगा। इसलिए 150 से कम जीते तो वह जीत नही होगी हमें चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं जीतना है, बल्कि बंढाटार और कमलनाथ की सालों तक चुनाव के बारे में सोचने की हिम्मत न हो। उन्होंने कहा कि हम विजय के अधिकारी हैं, हमें चुनाव लड़ना और लड़ाना आता है। हमें 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है। इतना बड़ा चुनाव लड़ना है तो जोश से नहीं होश से काम करना है। मतदाता सूची के हर पेज से 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का चुनाव लड़ना है।