-
सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी की चाल
-
कांग्रेस ने बीजेपी को किया एक्स्पोज
नई दिल्ली–भोपाल /राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में सियासी भूकंप आ गया है, आधीरात में शुरू हुआ यह राजनीतिक ड्रामा बुद्धवार को चरम पर जा पहुंचा जिसमें कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट आने की खबरें आ रही थी पहले जहां 10 से 12 विधायको के लापता होने का गणित था वह अब 4 विधायको पर आ गया है ऐसीं जानकारियां सामने आ रही है।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रच रही है और शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा ने कुछ विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बना लिया है जानकारी मिली हैं इनमें जो नाम शामिल थे उनमें से कुछ को छोड़कर बाकी को भोपाल लाया जा रहा है। लेकिन बीजेपी कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपो का दौर थमा नही है वह अब और तेज हो गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कल बयान दिया था कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर विधायको को खरीदने की कोशिश कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉ नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिये विधायकों को 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे है। दिग्विजय सिंह के विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर प्रदेश में राजनीतिक भूचाल चरम पर पहुंच गया।
बताया जाता है इन विधायको को हरियाणा के गुरुग्राम मानेसर होटल में रखा गया है जिनमें बसपा की रामबाई सपा के राजेश शुक्ला संजीव सिंह कुशवाह निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा और कांग्रेस के इंदल सिंह कंसाना बिसाहू लाल सिंह हरदीप सिंह डंग सहित 10 विधायको के नाम आ रहे थे। लेकिन जब यह खबर फैली तो कांग्रेस ने अपने मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह को गुरुग्राम रवाना किया।
कांग्रेस ने फिलहाल काफी हद तक बीजेपी के महिमा मंडल को खत्म कर डेमेज कंट्रोल कंट्रोल कर लिया है क्योंकि चार विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बिसाहूलाल सिंह रघुराजसिंह कंसाना और हरदीपसिंह डंग का फिलहाल की कोई जानकारी नही है जानकारी यह भी मिली है कि कुछ विधायकों को बीजेपी ने बैंगलुरू भेज दिया है। शेष सभी विधायको को जल्द भोपाल आने कींख़बर है जिंन्हे मंत्री जीतू पटवारी और तरुण भनोट चार्टर प्लेन से ला रहे है।
लेकिन पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी किसी की खरीद फरोख्त नही कर रही दिग्विजय सिंह का बयान सच्चाई से परे है अन्य पार्टी क्या कांग्रेस के विधायक ही कमलनाथ और सरकार से नाराज चल रहे हैं ऐसे 15 से 20 विधायक हमारे संपर्क में है दिग्विजय सिंह ने जो हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है यदि सही है तो सिद्ध करे या फिर विधायक खुद कहें कि बीजेपी ने इनकी खरीद फरोख्त का प्रयास किया है ।