नई दिल्ली / कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के अपमान का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का एक प्लान बनाया है जिसके तहत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वह देश में गांव गांव चलो, घर घर चलो कार्यक्रम आयोजित करेगी।
बीजेपी नेतृत्व ने घोषणा कि जिस मोदी और ओबीसी जातिवर्ग का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान में चोर कहकर अपमान किया है उससे वह सभी को अनभिज्ञ कराएंगे और 6 अप्रैल से 14 अप्रैल डॉ अंबेडकर की जयंती तक एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे जिसके तहत बीजेपी के सभी मंत्री पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस के इस दुष्कृत्य की जानकारी देंगे बीजेपी संगठन ने इस अभियान को गांव गांव चलो, घर घर चलो नाम दिया है जिसके तहत वह देश के एक करोड़ गांव और एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।
बीजेपी के इस अभियान से साफ है कि वह इसमें अपना चुनावी फायदा देख रही है खासकर उत्तर भारत के राज्यों मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ पर उसका खास फोकस है जैसा कि देश की हर लोकसभा सीट में 10 से लेकर 50 फीसदी तक पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का वोटर है और 2024 के चुनावों में बीजेपी करीब 160 उन सीटों पर फोकस करना चाहती है जहां वह पिछले चुनाव में हारी या कम मार्जिन से उसने वह सीट गंवाई थी। जबकि 2919 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में उसे 44 फीसदी ओबीसी का वोट मिला था बीजेपी चाहती है कि वह इस मुद्दे से वह अन्य राज्यों में भी ओबीसी वर्ग को अपने पाले में ले आएंगी। साफ है बीजेपी इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की फिराक में है।