close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चड्ढा ने पीएम मोदी को सपनों का सौदागर बताया, व्यंग्यात्मक बधाई दी

ग्वालियर– सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से भाजपा की सरकार और और संगठन पर सवाल उठाने वाले ग्वालियर के पूर्व भाजपा नेता राज चड्ढा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर व्यंग्यात्मक एवं काव्यात्मक रूप से शुभकामनाएं दी। चड्ढा ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर डाली गई व्यंग्यात्मक काव्य पोस्ट से बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखे बिना उनकी ओर इशारा कर लिखा है कि नोटबंदी जीएसटी घटता उत्पाद बढ़ती महंगाई सपनों सौदागर को जन्मदिवस की बधाई दी।

raj chaddha

उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और व्यापार ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राज चड्ढा इन दिनों भाजपा संगठन और सरकार से नाराज चल रहे हैं करीब छह माह पूर्व भी संगठनात्मक निर्णय पर अप्रत्यक्ष प्रति टिप्पणी किए जाने से नाराज प्रदेश भाजपा ने उन्हें प्राथमिक सदस्य से निष्कासित करने की हवा हवाई घोषणा की थी लेकिन लिखित रूप में इस संबंध में निर्णय नहीं लिया जा सका तभी से यही असमंजस बना हुआ है कि चड्ढा पार्टी के सदस्य हैं या नहीं।

इस मामले में जब कांग्रेस नेता अशोक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज चड्ढा ने आम लोगों की आवाज उठाकर साहसिक बयान दिया हैं। इसके लिए उनकी तारीफ की जाना चाहिए वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने चड्ढा के बयान को हताशा से भरा बताया हैं। उन्होंने कहा कि चड्ढा को पार्टी ने काफी सम्मान दिया है लेकिन निष्कासन के बाद अब पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!