ग्वालियर– सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से भाजपा की सरकार और और संगठन पर सवाल उठाने वाले ग्वालियर के पूर्व भाजपा नेता राज चड्ढा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर व्यंग्यात्मक एवं काव्यात्मक रूप से शुभकामनाएं दी। चड्ढा ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर डाली गई व्यंग्यात्मक काव्य पोस्ट से बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखे बिना उनकी ओर इशारा कर लिखा है कि नोटबंदी जीएसटी घटता उत्पाद बढ़ती महंगाई सपनों सौदागर को जन्मदिवस की बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और व्यापार ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राज चड्ढा इन दिनों भाजपा संगठन और सरकार से नाराज चल रहे हैं करीब छह माह पूर्व भी संगठनात्मक निर्णय पर अप्रत्यक्ष प्रति टिप्पणी किए जाने से नाराज प्रदेश भाजपा ने उन्हें प्राथमिक सदस्य से निष्कासित करने की हवा हवाई घोषणा की थी लेकिन लिखित रूप में इस संबंध में निर्णय नहीं लिया जा सका तभी से यही असमंजस बना हुआ है कि चड्ढा पार्टी के सदस्य हैं या नहीं।
इस मामले में जब कांग्रेस नेता अशोक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राज चड्ढा ने आम लोगों की आवाज उठाकर साहसिक बयान दिया हैं। इसके लिए उनकी तारीफ की जाना चाहिए वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने चड्ढा के बयान को हताशा से भरा बताया हैं। उन्होंने कहा कि चड्ढा को पार्टी ने काफी सम्मान दिया है लेकिन निष्कासन के बाद अब पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।