नई दिल्ली / बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक 18 मई को हो रही है जिसमें बीजेपी के साथ देश के 38 राजनेतिक दल शिरकत करेंगे। इधर इस बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के पास ना नेता है ना नीति है ना नियत है यह विपक्षी एकता के नाम पर यह भानुमति का कुनबा है।
एनडीए के साथ पिछले 2019 के चुनाव में बीजेपी सहित देश के 48 राजनेतिक दल साथ थे लेकिन आज केवल 28 राजनेतिक दल रह गए शिरोमणि अकाली दल शिवसेना सहित 20 दल किन्ही कारणों से एनडीए से अलग हो गए थे। लेकिन 2024 के चुनाव नजदीक आने के साथ ही लगता है अब बीजेपी को फिर से अन्य पार्टियों के साथ की जरूरत महसूस होने लगी इसी के चलते अब एनडीए का कुनबा बढ़ाया जा रहा है।
एनडीए की बैठक से पहले आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस को संबोधित करते हुए साफ किया कि 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में 38 दल और उनके नेता शामिल हो रहे है उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में एनडीए प्रभाव बड़ा है उसका कारण है कि हम सभी विकास की राजनीति करते हैं श्री नड्डा ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा इनकी न नीति है ना नेता है ना ही इनकी कोई नियत है ना ही कोई फैसला लेने की ताकत है यह केवल यूपीए सरकार के घोटालों का जुड़ाव है उन्होंने कहा यह केवल और केवल भानुमति का कुनबा है।
एनडीए की 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली बैठक में बीजेपी के साथ जो दल और उनके नेता शामिल हों रहे हैं उनमें हम पार्टी के नेता जीतनराम माझी, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, जेजीपी नेता दुष्यंत चौटाला,अपना दल की अनुप्रिया पटेल एसबीएसपी के नेता ओमप्रकाश राजभर, एजीएसयू के सुरेश महतो सीजेपी (आर) नेता चिराग पासवान निषाद पार्टी के संजय निषाद,उपेंद्र कुशवाह एनपीपी नेता कानरेड संगमा एनसीपी (अजित गुट) अजित पवार शिवसेना (शिंदे गुट) नेता एकनाथ शिंदे जनसेवा पार्टी के पवन कल्याण, आरएलजी नेता पशुपति पारस, और टीएमसीएम के जीके वासन एआईएडीएमके के ईआई पलास स्वामी प्रमुख रूप से शामिल होंगे ऐसी जानकारी सामने आ रही है।
15 विपक्षी राजनेतिक दलों की 23 जून को पटना में हुई मीटिंग के बाद अब बीजेपी भी अपने पुराने साथियों को एकजुट करने के प्रयासों में जुट गई है एक समय बीजेपी कहती थी एक अकेला सब पर भारी लेकिन लगता है अब बीजेपी को भी लगने लगा है कि विपक्ष की एकजुटता को चैलेंज करने के लिए उसे भी अपना कुनबा बड़ाना पड़ेगा इसी के चलते उसने भी एनडीए को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है।