close
दिल्लीदेश

बीजेपी ने दिल्ली फतह की, 48 सीट के साथ प्रचंड बहुमत, आप 22 पर सिमटी, केजरीवाल सिसोदिया सहित कई दिग्गज हारे

AAP BJP and Congress
AAP BJP and Congress

नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली चुनाव में हार का सूखा खत्म करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है आज घोषित नतीजों में कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीट पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया है। जबकि आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा और वह केवल 22 सीट पर सिमट गई। वहीं कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला और वह लगातार तीसरी बार शून्य पर काबिज रही। लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया सहित आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए। जबकि आतिशी मार्लेना चुनाव जीत गई है।

दिल्ली में आज सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ शुरूआती रूझानों के साथ एक बार बीजेपी ने बढ़त हासिल की तो वह पीछे नहीं आई और लगातार आप से आगे बनी रही। कुल 70 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 48 सीट पर जीत हासिल की लेकिन आम आदमी पार्टी जो बड़े बड़े दावे कर रही थी आशा के अनुकूल प्रदर्शन करने में असफल रही और वह केवल 22 सीट पर जीत हासिल कर पाई। लेकिन कांग्रेस ने इस बार भी निराश किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई जैसी संभावना थी बीजेपी और आप के बीच सीधा संघर्ष रहा।

लेकिन लगातार तीन चुनाव जीतकर सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगा है पार्टी के सबसे बड़े नेता और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए है केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी परवेश वर्मा ने पराजित कर दिया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा भी इसी सीट से बुरी तरह से चुनाव हार गई। वहीं जंगपुरा सीट से डिप्टी सीएम रहे आप के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह ने मामूली अंतर से हरा दिया। इसी तरह आप सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा रॉय ने पराजित कर दिया, जबकि आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर से चुनाव हार गए उन्हें बीजेपी कैंडिडेट सतीश उपाध्याय ने हरा दिया। इसके अलावा आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को शूकर बस्ती विधानसभा सीट से शिकस्त मिली है उन्हें बीजेपी प्रत्याशी करनेल सिंह ने पराजित किया है।

इसके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मार्लेना कालकाजी से चुनाव जीत गई उन्होंने बीजेपी के बड़बोले नेता रमेश बिधूड़ी को पराजित किया। ओखला सीट के आप उम्मीदवार अमानतुल्ला खा ने बीजेपी के मनीष चौधरी को भारी अंतर से पराजित किया।

जबकि रोहणी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने आप के प्रदीप मित्तल को हरा दिया है। बिजवासन सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने आप के सुरेन्द्र भारद्वाज को हराया खास है गहलोत चुनाव से पहले आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके अलावा राजौरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिरसा ने आप कैंडिडेट धनवाती चंदेला को हरा दिया जबकि गांधी नगर सीट से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली ने आप के नवीन चौधरी को हरा दिया लवली दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है जो लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छिड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

यदि पिछले 2020 के नतीजों पर नजर डाली जाएं तो आप को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी को 8 सीट पर सफलता मिली थी लेकिन 2025 के चुनाव में बीजेपी को 48 सीट पर जीत मिली और उसे 40 सीट का फायदा हुआ तो आप को 22 सीट मिली और उसे 40 सीट का नुकसान हुआ है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों को पहले और इस चुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। कहा तक वोट प्रतिशत का सवाल है बीजेपी का वोट प्रतिशत बड़ा और आप का घटा तो कांग्रेस जो पिछले 2020 के चुनाव में 4% पर थी इस चुनाव में 6.3% पर पहुंच गई है।

—————————————————–
 पार्टी   जीत  वोट % पूर्व स्थिति
—————————————————–
बीजेपी 48 (+40) 45.7% 08
आप 22 (-40) 43.7% 62
कांग्रेस 00 (00) 6.3% 00
अन्य 00 (00) 4.5% 00

—————————————————–

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!