close
दिल्लीदेश

हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला, कांग्रेस परजीवी पार्टी, कश्मीर जला नही खिल उठा, कहा पीएम मोदी ने, जीत पर जोरदार स्वागत

Narendra Modi at BJP HQ
Narendra Modi at BJP HQ

नई दिल्ली / हरियाणा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक और बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा गीता की धरती पर यह सत्य विकास और सुशासन की जीत है और हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी है और यह झूठ की दुकान पर विकास की गारंटी की जीत है।

वही जम्मू कश्मीर के चुनाव और परिणाम पर पीएम मोदी ने कहा लोग कहते थे कि 370 हटाने के बाद कश्मीर जल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज कश्मीर खुशी से खिलखिला रहा है उन्होंने कहा अब दोनों ही राज्यों में विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इन चुनावों में हरियाणा ने इतिहास बनाया है और यहां तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैं हरियाणा की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया आज बीजेपी सभी के दिल में बसी है उन्होंने कहा यह गीता की धरती पर विकास की जीत है यह जीत सत्य विकास की हैं। हरियाणा के युवा दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे है तो खेल में हरियाणा के छोरा छोरी खूब धूम मचा रहे है।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस देश की छवि खराब कर रही है वह जाति के नाम पर राजनीति करती है उसने किसानों को भड़काया तो दलितों पर अत्याचार किया आज कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर के चुनाव कई मायनों में अहम है आजादी के बाद जिन्हें वोट डालने का अधिकार नहीं था इस बार उन्होंने भी वोट डाला लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 हटने पर कश्मीर जल जायेगा लेकिन कश्मीर जला नहीं खुशी से खिलखिला उठा है। उन्होंने कहा आज हमारा कश्मीर कर्फ्यू और अलगाववाद से बाहर निकल रहा है आज प्रशासन के साथ चुना हुए प्रतिनिधि की भूमिका भी खास होगी हमने संविधान की यहां पुनस्थापना की है डॉक्टर अंबेडकर को इससे बड़ी क्या श्रद्धांजलि हो सकती है। हमारा देश के किसान युवा महिलाएं और गरीब पर खास फोकस है अब यहां भी विकास के समुचित प्रयास होंगे।

इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!