-
दिनेश गुर्जर के शिवराज को गरीब कहने से हमें फ़ायदा, इमरती अभी भोली हैं – कहा नरोत्तम मिश्रा ने
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भूखा नंगा बताने के बयान से बीजेपी को फायदा ही होगा क्योंकि आज बड़ी बात है एक किसान का बेटा हमारा मुख्यमंत्री है और एक चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री है।
यह हमारे लिये सौभाग्य की बात हैं।उन्होंने साफ कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते कभी ग्वालियर चंबल क्षेत्र का रुख नही किया अब वे किस मुंह से यहां वोट मॉगेंगे। गृहमंत्री आज मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने डबरा प्रत्याशी इमरती देवी की अनाप शनाप बयानबाजी पर उनका बचाव करते हुए कहा कि वे ग्रामीण परिवेश से आती है और भोली है उन्हें शब्दों को सही रूप से पिरोना नही आता यही बजह है वे चूक जाती है। वही दतिया के कलेक्टर एसपी को कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग के हटाने के सबाल पर कांग्रेस के दबाब से इंकार करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि मैं ऐसा नही मानता आयोग ने जो किया वह उचित ही किया होगा ना ही हम कहते हैं कि चुनाव आयोग की शिकायत गलत हैं।
भांडेर के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया के जातिगत बयान पर सवर्ण समाज की नाराजी पर उन्होंने कहा इससे कांग्रेस और बरैया की करनी और कथनी में अंतर साफ दिखाई देता है लेकिन बीजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं जबकि बीजेपी के चुनाव रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब होने पर गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने उल्टा सबाल किया कि कांग्रेस के रथ बैनर पोस्टरों से राहुल गांधी नदारद हैं।