-
बीजेपी सभी 28 सीटें जीतेगी कमलनाथ और कांग्रेस हुए अप्रासंगिक – केंद्रीय मंत्री तोमर
ग्वालियर- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर पूर्व विधानसभा के शासकीय प्रायमरी स्कूल बारादरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सभी 28 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है जबकि कांग्रेस अब अप्रासंगिक हो गई हैं उसकी हार सुनिश्चित है।
कांग्रेस के पुलिस और प्रशासन के सहयोग के आरोप पर श्री तोमर ने कहा वह हार के डर से ऐसा कह रही है जबकि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कांग्रेस और कमलनाथ के सभी सीटें जीतकर फिर सरकार बनाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कमलनाथ अब खुद तय करले आगे वे क्या करेंगे क्योंकि बीजेपी सभी 28 सीटें जीतेगी और शिवराज सरकार को स्थायित्व मिलेगा।