-
बीजेपी 27 सीटों पर फतह हासिल करेगी…
-
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोमर लेंगे कार्यकर्ता बैठक देंगे जीत का मंत्र
ग्वालियर– आगामी विधानसभा उपचुनावों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा है की पार्टी ग्वालियर चंबल संभाग सहित प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी वही हमारी जीत की जमीन पार्टी का बूथ का कार्यकर्ता बनाता है और वही चुनाव की स्ट्रेटेजी तय करता है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा आज ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दौरे पर आये है इस मौके पर उन्होंने कहा भाजपा का कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करता है। हम केवल उसे थोड़ी सी ताकत प्रदान करते हैं।
उन्होंने दावा किया कि पार्टी प्रदेश के उपचुनावों में पूरी 27 सीटें जीतेंगे, वी डी शर्मा और कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चम्बल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे मुरैना भिण्ड और ग्वालियर के डबरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठके लेंगे और जीत का मंत्र देंगे।
जैसा कि नेता द्वय दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आज मुरैना जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की चुनावी बैठक लेंगे।