नई दिल्ली / बीजेपी के संकल्प पत्र टू जारी करने के दौरान आप सरकार की योजनाओं की जांच कराने को लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार किया है उन्होंने कहा दिल्ली वाले सचेत हो जाए यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो वह मोहल्ला क्लीनिक मुफ्त शिक्षा सहित हमारी सभी जनहित की योजनाएं बंद कर देगी इसलिए कमल का बटन दबाकर आप बीजेपी को वोट न दे। इतना ही नहीं केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना राक्षस से करते हुए दिल्ली वासियों से कहा यदि यह सत्ता में आई तो आपको निगल जायेंगी।
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा 4 दिन पहले बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था और आज दूसरा संकल्प पत्र जारी करते हुए साफ कहा कि वह यदि सत्ता में आती है तो आप सरकार की मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त शिक्षा मुफ्त बिजली पानी की योजनाएं वह बंद कर देंगे उन्होंने कबूल किया है कि अस्पतालों में मुफ्त इलाज दवाईयां टेस्ट और सर्जरी भी बंद करने के साथ महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा भी बंद कर देंगे इस तरह बीजेपी सत्ता में आई तो जरूरतमंद और गरीबों की सभी हमारी योजनाएं बंद करेंगे। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा मै दिल्ली वासियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि बीजेपी खतरनाक पार्टी है आप कमल का बटन नहीं दबाना।
आप नेता केजरीवाल ने कल रावण को लेकर दिए बयान पर बीजेपी पर रावण जैसी राक्षसी प्रवत्ति का होने का बड़ा आरोप भी लगाया उन्होंने कहा बीजेपी कहती है मैने रावण का अपमान कर दिया और आज पूरी पार्टी मेरे घर के सामने धरने पर बैठ गई कह रहे है मृग बनने वाला रावण नहीं मारीच था इससे लगता है इनको रावण से कितना प्यार है मै दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह राक्षसी प्रवत्ति के है मै दिल्ली वासियों खासकर गरीब तबके को चेताना चाहता हूं कि यह राक्षस की तरह आपको निगल जायेंगे।