close
भोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी ने की बागियों पर कार्यवाही, 35 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

BJP
BJP

भोपाल / बीजेपी ने पार्टी से बगावत करके अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 35 नेताओं पर कार्यवाही की है और उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर पार्टी से बाहर कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है पार्टी के समझाने के बाबजूद इन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया और सभी नेता बीजेपी के घोषित अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे उन सभी को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित करने के आदेश दिए है। अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इन सभी के निष्कासन की कार्यवाही का यह पत्र जारी किया है।

उनमें प्रमुख नामों में बुरहानपुर से घोषित प्रत्याशी अर्चना चिटनिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हर्षवर्धन सिंह चौहान, मुरैना की अटेर सीट से चुनाव लड़ रहे मुन्नासिंह भदौरिया भिंड की लहर सीट से चुनाव लड़ रहे रसाल सिंह मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह जो बीएसपी में शामिल हो गए है टीकमगढ़ से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव सीधी से चुनाव लड़ रहे विधायक केदार शुक्ला,नेपानगर (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे रतिलाल चिल्हात्रे, पन्ना की गुन्नौर सीट से चुनाव लड़ रही अनीता बागरी प्रमुख रूप से शामिल है।

35 लोगों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है ..

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!