close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने सिंधिया को उनके गढ़ में घेरा, राहुल सपने देखना छोड़े, म़ प्र.में शिवराज की सरकार अंगद के पैर जैसी जमी- अमित शाह

Amit Shah

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने सिंधिया को उनके गढ़ में घेरा, राहुल सपने देखना छोड़े, म़ प्र.में शिवराज की सरकार अंगद के पैर जैसी जमी

ग्वालियर, शिवपुरी गुना/ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ग्वालियर चम्बल संभाग में चुनावी दस्तक देकर सिंधिया के गढ़ में उन्हें खुली चुनौती दे डाली,अमित शाह ने शिवपुरी और गुना में रोड शो के साथ सभा की और ग्वालियर में युवा संवाद के माध्यम से युवा वोटरों को रिझाने का काम किया, इस खास रणनीति के तहत बीजेपी सिंधिया और कमलनाथ के गढ़ में घेरकर उनको खुली चुनौती दे रही हैं।

विशेष विमान से अमित शाह ग्वालियर आये इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात शाह शिवपुरी रवाना हुए और शिवपुरी और गुना में रोड शो किया इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ देखी गईं, इस दौरान शाह ने शिवपुरी में आयोजित सभा में राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिये कुछ भी कहती हैं कांग्रेस जरा पीछे मुड़कर देखे कि बीजेपी सरकार बनने के बाद क्या बदलाव हुआ और क्या परिणाम आये हैं शाह ने कहा राहुल गांधी शेख चिल्ली के सपने देख रहे हैं उन्होंने कहा राहुल बाबा ऐसे सपने ना देखे, जो कभी पूरे नही होने वाले हैं, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार अंगद के पैर की तरह जमी हुई हैं और 2018 में फिर से बीजेपी यहां सरकार बनायेगी।

ग्वालियर में अमित शाह ने भाजयुमो के आयोजित युवा संवाद में शिरकत की और मोदी सरकार के युवाओं के लिए कार्यों से उन्हें अवगत कराया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!