-
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित
भोपाल– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गये है हाल में मुख्यमंत्री के साथ अन्य बीजेपी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वीडी शर्मा ने भी अपनी जांच कराई थी आज आई उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
जैसा कि सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया उंसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हुए थे उंसके बाद प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत भी कोरोना की चपेट में आ गये थे और आज बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी संक्रमित हो गये। खास बात है यह सभी राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ गये थे।