भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, विकास किया होता तो राजा महाराजा नहीं हारते
ग्वालियर। कांग्रेस ने बीते दिन अपनी सरकार के 6 माह में किये विकास और जनहित के कार्यो का बखान किया था उस पर बीजेपी ने घोर आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा हैंकि कांग्रेस की कथनी और करनी में भारी फर्क है यदि उसने अपने वचन पत्र के वायदों को निभाया होता तो लोकसभा चुनाव में उसके राजा महाराजा नही हारते।
बीजेपी अध्यक्ष देवेश शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस सरकार की छह माह की कोई उपलब्धि नही है कांग्रेस केवल झूठ बोलती है वह वचन पत्र में झूठे वायदे कर सरकार में आई यदि सही में उसने आम लोगो का भला किया होता तो प्रदेश में उसकी एक सीट नही आती ना ही उसके कद्दावर नेता हारते।
बीजेपी नेता ने एक सबाल पर कहा कि कांग्रेस ने भी खजाना खाली छोड़ा था परंतु शिवराज सिंह ने प्रदेश के लोगों को को कई सौगाते दी लेकिन कांग्रेस ने केवल 6 माह में प्रदेश का बंटाढार कर दिया किसान आम गरीब परेशान है जनता सब समझ रही है और कांग्रेस विकास और योजनाओ के नाम पर केवल झूठ परोस रही है।