गुजरात चुनाव… बीजेपी ने 70 सीटो पर प्रत्याशी घोषित किये
गांधीनगर– गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये आज बीजेपी ने 70 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी, लेकिन खास बात हैं इस बार पार्टी ने अपनी पुरानी लीक से हटकर 46 पुराने चेहरो पर दुबारा दांव खेला है इससे बीजेपी ने सारे अनुमानों को एक तरह से ध्वस्त कर दिया । लगता है बीजेपी पटेलों की नाराजगी और जीएसटी की बजह से फ़ूक फ़ूक कर कदम रख रही हैं ।
गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी ने आज 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें 17 पाटीदार 5 ब्राह्मण 15 ओवीसी सहित सभी वर्गो को उम्मीदवार बनाया हैं । घोषित सूची में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू भाई भागानी को भी प्रत्याशी बना दिया है ।
नरेंद्र मोदी के समय गुजरात में नये लोगों को टिकट दिया जाता था परन्तु इस बार पुराने चेहरों को मौका दिया गया है इससे लगता है बीजेपी के सामने इस बार पाटीदार आंदोलन से उपजी परेशानी हैं तो गुजरात चुनाव में जीएसटी भी एक ऐसा फ़ेक्टर है जो कही ना कही बीजेपी की चिंता बड़ा रहा हैं ।यही बजह है इस बार उसने पुराने चेहरों पर ही ज्यादा विश्वास जताया हैं ।